शक में युवक बना शैतान, 30 फीट गहरे चेक डैम में शख्स को दिया धक्का।
पुलिस की गिरफ्त में आए नरेंद्र उर्फ छोटू से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने पहले तो ख़ुद को बेगुनाह बताया। पुलिस ने जब थोड़ी सख़्ती बरती तो आरोपी टूट गया। आरोपी ने बताया कि उसके मुंह बोले चाचा आलोक कश्यप की मौत का बदला लेने के लिए उसने यह हत्या की है। करीब 8 महीने पहले आरोपी के चाचा की सड़क हादसे में मौत हो गई थी।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ )TV 9 भारत समाचार नई दिल्ली।
कोटमी थाना इलाके से 57 साल के सलीम खान का शव पुलिस ने बरामद किया था। शव सोन नदी के चेक डैम के पास पड़ा था। मृतक सलीम खान सेवरा दुबटिया का रहने वाला था। मृतक की मौत कैसे हुई इस बात का पता नहीं चल पाया? साइबर सेल की टीम लगातार मामले को सुलझाने की कोशिश में लगी थी। जांच के दौरान पुलिस ने एक शख्स को गिरफ़्तार किया। पकड़े गए शख्स ने जब अपना गुनाह कबूल किया तो पुलिस के होश उड़ गए।
शक ने बनाया शैतान …….
पुलिस की गिरफ्त में आए युवक नरेंद्र उर्फ छोटू से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने पहले तो खुद को बेगुनाह बताया। पुलिस ने जब थोड़ी सख़्ती बरती तो आरोपी टूट गया। आरोपी ने बताया है कि उसके मुंह बोले चाचा आलोक कश्यप की मौत का बदला लेने के लिए उसने यह हत्या की है। करीब 8 महीने पहले आरोपी के चाचा की सड़क हादसे मौत हो गई थी।
यह भी पढ़ें – क्या आज 5-डेज बैंकिंग पर लगेगी मुहर, पूरी होंगी बैंकर्स की मुराद?
आरोपी को शक था कि उसके चाचा की मौत हादसे में नहीं बल्कि प्लानिंग के तहत की गई हत्या है। दरअसल, छोटू के चाचा के ट्रक के नीचे आने से मौत हुई थी। छोटू को शक था कि उसके चाचा की मौत सलीम खान की वजह से हुई है। घटना के वक्त मृतक चाचा और सलीम दोनों एक साथ बिलासपुर जा रहे थे।
1 तारीख की रात में पार्टी की गई थी। इसी के आधार पर पूछताछ शुरू की गई। पार्टी में शामिल एक शख्स पर हमें शक हुआ, पूछताछ में पता चला कि आरोपी ने मृतक को चेक डैम में फेंक दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई- ओम चंदेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक।
इस तरह से दिया वारदात को अंजाम……..
पुलिस के मुताबिक, न्यू ईयर पार्टी के बहाने आरोपी ने मृतक को अपनी ऑटो में बिठाया और निगवा डोंगरी के जंगल में ले गया। सलीम खान जब शराब के नशे में चूर हो गया तो उससे आरोपी ने पूछा क्या तुमने ही मेरे मुंहबोले चाचा की हत्या की है? आरोपी ने जब जवाब नहीं दिया तो गुस्से में आकर आरोपी छोटू ने 30 फीट गहरे सोन नदी के चेक डैम में धक्का दे दिया। ऊंचाई से गिरने के चलते सलीम की मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ें – शामली में उधारी के पैसों को लेकर खूनी संघर्ष, दो पक्षों में जमकर मार-पीट।