प्रयागराज में भीषण सड़क हादसा: छत्तीसगढ़ के 10 श्रद्धालुओं की मौत, 19 घायल… देखें Video

महाकुंभ स्नान के लिए आ रहे थे श्रद्धालु, बोलेरो और बस की टक्कर से हुआ हादसा

रिपोर्ट : राजीव कृष्ण श्रीवास्तव
प्रयागराज : उत्तर प्रदेश। महाकुंभ स्नान के लिए छत्तीसगढ़ से आ रहे श्रद्धालुओं की बोलेरो गाड़ी की बस से टक्कर हो गई, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई और 19 अन्य घायल हो गए। यह हादसा शुक्रवार रात करीब 2:45 बजे प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर मेजा इलाके में हुआ।

यह भी पढ़ें : पुलवामा शहीदों की याद में रक्तदान शिविर, रक्तदान कर शहीद वीरों को दी गई श्रद्धांजलि

आपको बताते चलें कि छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से श्रद्धालु संगम में स्नान करने के लिए बोलेरो गाड़ी में सवार होकर आ रहे थे। मेजा क्षेत्र में उनकी गाड़ी की एक बस से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे कई श्रद्धालु सड़क पर गिर गए और कुछ गाड़ी में ही फंस गए।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा और जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ मौके पर पहुंचे। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो इतनी बुरी तरह छतिग्रस्त हो गई थी कि शवों को बोलेरो से निकालने में करीब 3 घंटे का समय लगा। सभी मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे यात्रा के दौरान सावधानी बरतें और यातायात नियमों का पालन करें ताकि इस तरह की दुखद घटनाओं से बचा जा सके। जिलाधिकारी का कहना है कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है, जिससे दुर्घटना की सही स्थिति का पता चल सके।

जिलाधिकारी ने कहा कि अस्पताल में भर्ती सभी घायलों का इलाज चल रहा है, घायलों के इलाज में कोताही न बरतने के निर्देश दिए गए हैं। सभी घायलों को जरूरत के मुताबिक निशुल्क दवा मुहैया कराई जा रही है।

प्रयागराज यमुनानगर थाना मेजा क्षेत्र अंतर्गत मनुका पूरा मे हुई सड़क दुर्घटना के सम्बन्ध में पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज तरुण गाबा द्वारा दी गयी बाइट- देखें Video👉

33 दिन में 50 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र संगंम में लगायी डुबकी

महाकुम्भ 2025 का आज 34वां दिन है। 33 दिन में 50 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र संगंम में डुबकी लगा चुके हैं। लोगों का उत्साह बरकरार है। सप्ताहांत के कारण आज भी संगम तट पर लोगों की भीड़ बढ़ने लगी है।

यह भी पढ़ें : पुलवामा शहीदों की याद में रक्तदान शिविर, रक्तदान कर शहीद वीरों को दी गई श्रद्धांजलि