रिपोर्ट: अजय कुमार,: भागलपुर : बिहार। जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र के मकनपुर गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक मानसिक रूप से बीमार युवक, छोटू, ने अपने चाचा राजीव राय और एक अन्य व्यक्ति जयप्रकाश की हत्या कर दी। इसके बाद गुस्साई भीड़ ने आरोपी छोटू को पकड़कर पीट-पीटकर मार डाला।
यह भी पढ़ें : भाजपा समर्थक मंच में नई नियुक्तियाँ: आदर्श निगम प्रदेश महामंत्री और ठाकुर दद्दन सिंह को प्रदेश मंत्री की जिम्मेदारी
आपको बताते चलें कि देर शाम, छोटू ने धारदार हथियार से अपने चाचा राजीव राय का गला रेत दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद, उसने डंडे से जयप्रकाश पर हमला किया, जो गंभीर रूप से घायल हो गए और मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। तीसरे व्यक्ति, छोटू कुमार, पर भी हमला किया गया, जो अस्पताल में उपचाराधीन हैं।
ग्रामीणों में आक्रोश, आरोपी को बाँधकर पीटा
घटना के बाद, गांव में तनाव फैल गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी छोटू को पकड़कर बांध दिया और उसकी जमकर पिटाई की। गंभीर हालत में उसे जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय मायागंज अस्पताल ले जाया गया, जहां देर रात उसकी मौत हो गई।
पुलिस सभी पहलुओं की कर रही है जांच
डीएसपी सिटी-2 राकेश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हृदयकांत ने कहा कि आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त था और उसने दो लोगों की हत्या कर दी। ग्रामीणों ने आक्रोश में आकर आरोपी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।
परिजनों ने लगायी न्याय की गुहार
मृतक के परिजनों ने बताया कि छोटू लंबे समय से मानसिक बीमारी से पीड़ित था। उन्होंने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और न्याय की मांग की।