तीन देशों की साइकिल यात्रा पर निकले सविता और शुभम, रूपईडीहा सीमा से हुआ भारत में प्रवेश

नेपाल से भारत की सीमा में पहुंचे साइकिलिस्ट, SSB ने किया स्वागत

रिपोर्ट : संतोष शुक्ला : रुपईडीहा, बहराइच। दुनिया को साइकिल से नापने का सपना लेकर निकले दो साहसी साइकिलिस्ट—सविता महतो और शुभम कार्की—ने शनिवार सुबह 8 बजे नेपालगंज से भारत की सीमा में प्रवेश किया। रूपईडीहा सीमा चौकी पर सशस्त्र सीमा बल (SSB) की 42वीं वाहिनी के जवानों ने दोनों का गर्मजोशी से स्वागत किया और जलपान की व्यवस्था की।

यह भी पढ़ें : बहराइच में सांसद खेल महाकुंभ: महसी और तेजवापुर की टीमों ने मारी बाजी

8 हजार किलोमीटर की लंबी यात्रा पर निकले दो जांबाज साइकिलिस्ट

SSB के कमांडेंट गंगा सिंह उदावत ने बताया कि बिहार की सविता महतो और उत्तराखंड के शुभम कार्की 15 जनवरी 2025 को गुजरात के कच्छ से अपनी साइकिल यात्रा पर निकले थे। यह सफर करीब 8,000 किलोमीटर लंबा होगा और 15 अप्रैल 2025 को मिजोरम में समाप्त होगा।

तीन देशों से होकर गुजरेगा सफर

इस यात्रा के दौरान दोनों साइकिलिस्ट नेपाल, भूटान और बांग्लादेश के रास्ते भारत के अलग-अलग राज्यों से गुजरेंगे। उनकी भारत यात्रा गुजरात से शुरू होकर राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, सिक्किम और असम से होते हुए मिजोरम में समाप्त होगी।

रुपईडीहा सीमा पर सम्मानित कर किया गया विदा

रुपईडीहा सीमा चौकी पर सविता और शुभम को SSB के उप कमांडेंट पार्थ सारथी राय और इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार सिंह ने सम्मानित कर विदाई दी। अब उनका कारवां बलरामपुर की ओर बढ़ चुका है, जहां से वे आगे भारत के विभिन्न हिस्सों में अपनी रोमांचक यात्रा जारी रखेंगे।

यह भी पढ़ें : बहराइच में सांसद खेल महाकुंभ: महसी और तेजवापुर की टीमों ने मारी बाजी