सरकार और राजनीतिक दलों के उच्च पदों पर बैठे भ्रष्ट तत्व, किराए के हत्यारों से भी बड़ी समस्या – सुप्रीम कोर्ट।
पीठ ने 3 मार्च को अपने आदेश में कहा, यदि किसी से पूछा जाए कि हमारे समाज की स्मृति की ओर प्रवृत्ति को रोकने वाला एकमात्र कारक कौन सा है? तो नि:संदेह वह भ्रष्टाचार है। यदि विकासशील देश में समाज को कानून व्यवस्था के लिए किराए के हत्यारों से भी बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ ) TV 9 भारत समाचार नई दिल्ली।
सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि उच्च पदों पर बैठे लोग बेखौफ होकर भ्रष्टाचार कर रहे हैं। जिनके कारण देश में आर्थिक अशांति पैदा हुई है। न्यायालय ने लोक सेवा में लगे अधिकारियों के भ्रष्टाचार की निंदा की है।
अदालत ने कहा है कि सरकार और राजनीतिक दलों के ऊंचे पड़ा पर बैठे लोग भ्रष्ट तत्व है और ऐसे तत्व किराए के हत्यारों से भी बड़ी समस्या है।
यह भी पढ़ें – सहारनपुर नगर निगम का दौहरा रवैया, पालतू जानवरों पर सख़्ती, आवारा कुत्तों और बंदरों पर चुप्पी।
जस्टिस जेपी पारदीवाला और आर. महादेवन की बैंक ने देश में व्याप्त भ्रष्टाचार की गहरी जड़े होने की निंदा की है। अगर भ्रष्टाचार के बारे में लोगों की धारणा का एक भी अंश सच है, तो यह सच है से बहुत दूर नहीं है कि उच्च पदों पर बैठे लोगों द्वारा बेखौफ होकर किए जा रहे भ्रष्टाचार के कारण ही इस देश में आर्थिक अशांति पैदा हुई है।
पीठ ने 3 मार्च को अपने आदेश में कहा, यदि किसी से पूछा जाए कि हमारे समाज की स्मृद्धि की ओर प्रगति को रोकने वाला एकमात्र कारक कौन सा है, तो नि:संदेह वह भ्रष्टाचार है। यदि विकासशील देश में समाज को कानून और व्यवस्था के लिए किराए के हत्यारों से भी बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है, तो वह सरकार राजनीतिक दलों के उच्च पद पर बैठे भ्रष्ट तत्वों से हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार में ऑडिट इंस्पेक्टरसर देवेंद्र कुमार बंसल को अग्रिम जमानत देने से इनकार करते हुए यह तीखी टिप्पणियां की है। बंसल पर एक ग्राम पंचायत द्वारा किए गए विकास कार्यों के ऑडिट के बदले रिश्वत मांगने का आरोप था।
इस साल जनवरी में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता के प्रावधानों के तहत पटियाला के विजिलेंस ब्यूरो के पुलिस स्टेशन में अपीलकर्ता के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज़ की गई थी। पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट द्वारा अग्रिम जमानत के लिए उनकी याचिका खारिज किए जाने के बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया।
यह भी पढ़ें – पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के विपश्यना पर भाजपा ने साधा निशाना, कहा – शांति के लिए पंजाब के लोगों के पैसे उड़ाए।