सपा नेता आज़म खान के बेटे अब्दुल्ला को सुप्रीम कोर्ट से राहत, स्वीपिंग मशीन चोरी केस में मिलीं जमानत।
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने इससे पहले आज़म ख़ान और अब्दुल्ला के ज़मानत याचिका ख़ारिज कर दी थी। सुप्रीम कोर्ट में सीनियर वकील कपिल सिब्बल ने अब्दुल्ला की ओर से पैरवी की। उनकी दलीलों के आधार पर कोर्ट ने ज़मानत याचिका मंजूर कर ली।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ )TV 9 भारत समाचार रामपुर (उत्तर प्रदेश )।
उत्तर प्रदेश के रामपुर की स्वार विधानसभा सीट से पूर्व विधायक और समाजवादी पार्टी महासचिव आज़म ख़ान के बेटे अब्दुल्ला को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है।
सुप्रीम कोर्ट ने अब्दुल्ला आज़म को रामपुर नगर पालिका की स्वीपिंग मशीन चोरी मामले में ज़मानत दे दी हैं।
अब्दुल्ला इस समय हरदोई जेल में बंद है। ज़मानत आदेश जेल प्रशासन को मिलने के बाद उनकी रिहाई की प्रक्रिया शुरू होंगी।
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इससे पहले आज़म ख़ान और अब्दुल्ला की ज़मानत याचिका ख़ारिज कर दी थी।
सुप्रीम कोर्ट में सीनियर वकील कपिल सिब्बल ने अब्दुल्ला की ओर से पैरवी की। उनके दलीलों के आधार पर कोर्ट ने ज़मानत याचिका मंजूर कर ली।
परवाना पहुंचने के बाद रिहाई……
आज़म ख़ान के वकील जुबेर अहमद ख़ान ने बताया कि जेल में रिहाई का परवाना पहुंचने के बाद अब्दुल्ला की रिहाई संभव होंगी।
यह भी पढ़ें – प्रेमिका के घर युवक का तांडव, युवती को उठाने आया था, चाकू से हमला कर चाचा को मार डाला, पिता-भाई घायल।