सनातन जैसा प्रेम विश्व में कहीं नहीं, देवकीनंदन ठाकुर महाराज।
जो लोग छात्रों से परेशान है, वैसे शत्रुघ्न जी की माला पहनकर जाप करें। देवकीनंदन ठाकुर महाराज ने कथा का दौरान लोगों को अपील किया, अभी भी अपने छोटे नाबालिक बच्चों को गाड़ी मत दो और अगर आप बड़े बच्चों गाड़ी देते हो तो उनको हेलमेट अवश्य दें। हेलमेट आपके बच्चों के जीवन की सुरक्षा करता है।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV 9 भारत समाचार उन्नाव (उत्तर प्रदेश)। देवकी नंदन महाराज ने रामायण में हर समस्या का हल बताया है। गौ माता जब दूध देती है, तो वह जाति नहीं देखती है, और जब गुरु ज्ञान देते हैं तो वह जाति नहीं पूछते हैं। अगर हमें अपने सनातन धर्म की रक्षा करनी है तो हमें 16 नवंबर को दिल्ली में एकत्रित होना है।
यह भी पढ़ें – आयुष्मान योजना के मरीज को इलाज नहीं मिला, रास्ते में हुई मौत, मरीज से मांगे थे 45 हजार रुपये।
उन्नाव के शहर रामलीला मैदान में श्री राधा कृष्ण शांति सेवा संस्थान की ओर से आयोजित श्री राम कथा के पांचवें दिन हिंदू हृदय सम्राट सुप्रसिद्ध कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर महाराज ने कहा है कि बेटी, रोटी, कपड़ा, पृथ्वी या शत्रु छीन रहे हैं। हमें सनातन बोर्ड गठन अब करनी होगी। क्योंकि बालाजी महाराज मंदिर में जिस तरह प्रसाद वितरण में मिलावट की गई वह किसी भी सूरतें हाल में माफी योग्य नहीं है।
हमें अपने सनातन धर्म की रक्षा करनी है तो हमें 16 नवंबर को दिल्ली में एकत्रित होना है। गौ माता जब दूध देती है तो वह जाति नहीं देखती है। और जब गुरु ज्ञान देते हैं तो गुरु जाति नहीं पूछते हैं। ऐसा कौन सा मनुष्य है जो पूजा नहीं करता है? हर जगह अलग-अलग देवताओं की पूजा की जाती है। भगवान कभी जन्म नहीं लेते हैं प्रकट होते हैं और कहा है कि रामायण में हर समस्या का हल है।
जो लोग शत्रुओं से परेशान है वह शत्रुघ्न जी की माला पहनकर जाप करें। देवकीनंदन ठाकुर महाराज ने कथा के दौरान लोगों से अपील किया कभी भी अपने छोटे नाबालिक बच्चों को गाड़ी मत दो और अगर आप बड़े बच्चों को गाड़ी देते हो तो उनको हेलमेट अवश्य दें , क्योंकि हेलमेट आपके बच्चों के जीवन की सुरक्षा करता है, इसलिए हमें यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए। अपने बच्चों को भी यातायात के नियमों का पालन करने के लिए भी प्रेरित करना चाहिए। देवकीनंदन महाराज ने कहा है कि बूढ़े और जवान लोगों का साथ होना आवश्यक है।
यह भी पढ़ें – सोसाइटी के अंदर आईपीएस के रिश्तेदार ने की जमकर गुंडागर्दी, युवक को तमंचे के बट से पीटा।
कथा के दौरान देवकीनंदन ठाकुर महाराज ने एक लंगड़े और अंधे की कथा सुनाई और प्रसंग के माध्यम से यह बताया कि विपत्ति आने पर दोनों लोग सूझ-बूझ का परिचय देते हुए विपत्ति से बचकर कैसे जीवन जीते हैं? उनका कहना है कि जिनके सर गुरुओं के सम्मान में झुकते है तो उनके ऊपर जो मुसीबत का पहाड़ होता है वह अपने आप ही गिर जाता है। कथा के दौरान देवकीनंदन महाराज जी ने कहा है कि चरित्र हमारा प्रभु श्री राम के जैसे होना चाहिए और बहु चरित्र सीता मां की तरह होना चाहिए। इस संसार में माता-पिता सबसे बड़े मित्र होते हैं, उनसे हमें कुछ नहीं छुपाना चाहिए। इस तरह प्रभु श्री राम जी अपने माता-पिता से कुछ भी नहीं छुपाया करते थे। किसी के अच्छे काम में हम बाधा पहुंचाए तो वह सबसे बड़ा अपराध है।
राम कथा के दौरान सदर विधायक पंकज गुप्ता कार्यक्रम आयोजक, समाजसेवी अंशु गुप्ता, से डी ग्रुप के अध्यक्ष संजय कुमार पांडेय बिछिया, ब्लॉक प्रमुख नीरज गुप्ता, भाजपा नेता शेखर दुबे, जसमीत अरोड़ा, प्रखर गुप्ता मौजूद रहे।