संभल हिंसा, 17 आरोपियों की ज़मानत याचिका ख़ारिज, मारे गए लोगों के परिजनों को जमीयत उलमा-ए-हिंद ने दिए एक-एक लाख रुपये।

दिल्ली और गुजरात से आई टीम, जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने भी संभाल पहुंचकर मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए के ड्राफ्ट सौंपे थे। गुरुवार को एक बार फिर दिल्ली और गुजरात से जमीयत उलेमा-ए-हिंद की चार सदस्यीय टीम संभल पहुंची।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ ) TV 9 भारत समाचार संभल (उत्तर प्रदेश )।

संभल में जामा मस्ज़िद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा में मारे गए पांच लोगों के परिजनों को जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने एक-एक लाख रुपए की सहायता दी है।

इससे पहले जमीयत उलेमा-ए-हिंद की ओर से मृतक परिजनों को 5-5 लाख रुपए की आर्थिक मदद उपलब्ध कराई गई थी।

आपको बता दें कि संभल में बीतें साल 24 नवंबर को शाही जामा मस्ज़िद के हरिद्वार मंदिर होने के दावे को लेकर सर्वे हुआ था। जिसमें पांच लोगों की मौत हुई थी। इस हिंसा के बाद समाजवादी पार्टी की ओर से मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए के चेक बांटे गए थे।

यह भी पढ़ें – थाना प्रभारी को घसीटते हुए ले गई एंटी करप्शन की टीम, 30 हज़ार रुपए घूस लेते रंगेहाथ पकड़ा गया।

दिल्ली और गुजरात से आई टीम………….

जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने भी संभल पहुंचकर मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए के ड्राफ्ट सौंपे थे। गुरुवार को एक बार फिर दिल्ली और गुजरात से जमीयत उलेमा-ए-हिंद की चार सदस्यीय टीम संभल पहुंची।

यहां इन्होंने शाही जामा मस्जिद में नमाज़ अदा की। इसके बाद मृतक के परिजनों को एक-एक लाख रुपए की और आर्थिक मदद उपलब्ध कराई। इस दौरान जमीयत उलेमा-ए-हिंद दिल्ली से पहुंचे हकीमुद्दीन काशमी ने बताया कि संभल हिंसा में जो लोग शहीद हुए थे उनके परिवारों को आर्थिक सहायता दी गई है।

संभल हिंसा मामले में 17 आरोपियों की जमानत याचिका ख़ारिज………

वहीं, संभल हिंसा मामले में जेल में बंद 17 आरोपियों की जमानत याचिका को कोर्ट ने ख़ारिज कर दिया। अब तक 59 आरोपियों की जमानत याचिका ख़ारिज हो चुकी है। मामले में पुलिस अब तक 80 आरोपियों को जेल भेज चुकी हैं।

शासकीय वकील हरि प्रकाश सैनी बताया है कि संभल हिंसा मामले में अब तक 59 आरोपियों की जमानत याचिका ख़ारिज की जा चुकी है, सभी आरोपियों पर गंभीर आरोप है।

यह भी पढ़ें – बहराइच के 100 छात्र-छात्राओं ने किया सीमैप लखनऊ का शैक्षिक भ्रमण