चुनाव आयोग के खिलाफ समाजवादी पार्टी का प्रतीकात्मक प्रदर्शन, मिल्कीपुर चुनाव नतीजों के बाद चुनाव आयोग की शव यात्रा निकालकर विरोध प्रदर्शन… देखें Video

मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष अविनाश तिवारी के नेतृत्व में चुनाव आयोग के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन

यादवेन्द्र यादव
गोरखपुर। समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष एहतेशाम खान और मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष अविनाश तिवारी के नेतृत्व में चुनाव आयोग के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन किया गया। चुनाव आयोग की निष्क्रियता पर नाराजगी जताते हुए कार्यकर्ताओं ने ट्रांसपोर्ट नगर से राजघाट तक शव यात्रा निकाली और प्रतीकात्मक अंतिम संस्कार किया।

यह भी पढ़ें : भाजपा की जीत: मोदी और योगी सरकार के विकास की मुहर – युधिष्ठिर सिंह

चुनाव आयोग की निष्क्रियता पर उठाए सवाल

Samajwadi Party's symbolic demonstration against the Election Commission, after the Milkipur election results, the Election Commission's body will take out the protest ... See VIDEO

प्रदर्शन के दौरान एहतेशाम खान ने कहा कि भाजपा सरकार लोकतंत्र और संविधान विरोधी गतिविधियों में लिप्त है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सत्ता का दुरुपयोग कर रही है और जनता को वोट डालने से रोका गया। मिल्कीपुर उपचुनाव में मृतकों के नाम पर वोटिंग कराई गई, जबकि असल मतदाता अपने अधिकार से वंचित रहे।

उन्होंने सवाल उठाया कि जब इस तरह की धांधली के बारे में शिकायतें की गईं, तो चुनाव आयोग ने कोई कार्रवाई क्यों नहीं की? उन्होंने कहा, _”अगर मृतकों के नाम पर वोट पड़े हैं, तो यह चुनाव आयोग की जिम्मेदारी बनती है कि वह इसकी जांच करे और दोषियों पर सख्त कार्रवाई करे।”

फर्जी वोटिंग व बाहरी लोगों की भागीदारी का आरोप

मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष अविनाश तिवारी ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मिल्कीपुर उपचुनाव में फर्जी वोटिंग कराई गई। उन्होंने दावा किया कि भाजपा ने पड़ोसी जिलों से कार्यकर्ताओं को बुलाकर मतदान में धांधली करवाई।

उन्होंने कहा, _”अमेठी, सुल्तानपुर, रायबरेली और अंबेडकर नगर से गाड़ियां भर-भरकर लोग लाए गए। हमारे पास सबूत हैं, गाड़ियों के नंबर मौजूद हैं। यहां तक कि पीठासीन अधिकारियों की रिकॉर्डिंग भी उपलब्ध है, जिसमें पूछा जा रहा है कि टारगेट पूरा हुआ या नहीं।”

भाजपा पर षड्यंत्र रचने का आरोप

तिवारी ने आगे कहा कि भाजपा पहले से ही प्रशासनिक अधिकारियों की पोस्टिंग तय कर चुकी थी ताकि चुनाव में हेरफेर की जा सके। उन्होंने आरोप लगाया कि बीएलओ, सीओ और एसओ की नियुक्तियां भाजपा के इशारे पर हुईं, जिससे निष्पक्ष चुनाव की उम्मीद ही खत्म हो गई।

उन्होंने कहा, _”भाजपा ने लोकतंत्र के खिलाफ साजिश रची और चुनाव को एकतरफा करने की हर संभव कोशिश की।”_

प्रदर्शन में कई वरिष्ठ नेता रहे शामिल… देखें Video

इस प्रदर्शन में समाजवादी पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। पूर्व जिलाध्यक्ष छात्र सभा रोहित सिंह, प्रकाश चार्चिल, अनिल भारती सहित कई पदाधिकारी इस विरोध प्रदर्शन का हिस्सा बने।

मुख्य मुद्दे और मांगें
1. मिल्कीपुर उपचुनाव की निष्पक्ष जांच हो।
2. फर्जी वोटिंग और बाहरी मतदाताओं की भागीदारी पर कार्रवाई की जाए।
3. चुनाव आयोग निष्पक्ष होकर काम करे और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई हो।
4. लोकतांत्रिक प्रक्रिया में हेरफेर करने वालों पर कड़ी सजा दी जाए।

समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग पर गंभीर सवाल उठाए हैं और निष्पक्ष जांच की मांग की है। पार्टी कार्यकर्ताओं का कहना है कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए वे हर संभव संघर्ष करेंगे। अब यह देखना होगा कि चुनाव आयोग इन आरोपों पर क्या रुख अपनाता है।

यह भी पढ़ें : भाजपा की जीत: मोदी और योगी सरकार के विकास की मुहर – युधिष्ठिर सिंह