सालगिराह के दिन पत्नी की मौत, मातम में बदली खुशियां।
अभिनेता चिराग नागपाल का मातृ शौक ! कलाकार चिराग नागपाल के पिता अवनीश नागपाल व माता पूजा नागपाल की वीरवार को सिल्वर जुबली थी (25वीं सालगिराह)। इस सिलसिले में चिराग नागपाल की ओर से दिन को और ज्यादा विशेष बनाने के लिए श्री गंगानगर रोड पर स्थित एक होटल में सालगिराह कार्यक्रम भी बुक करवाया गया था। इस दिन को लेकर काफी उत्साह था, लेकिन परिवार में उसे समय कोहराम मच गया, जब पूजा नागपाल की अचानक मृत्यु हो गई।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ) TV 9 भारत समाचार अबोहर (पंजाब )।
पति – पत्नी का रिश्ता जन्मो – जन्मो का रिश्ता होता है। एक दूसरे के साथ जीवन जीने की कसमें खाने वाले दंपति में अगर कोई एक भी भगवान को प्यारा हो जाए, तो पीछे रहने वाले व्यक्ति की जिंदगी गम में बदल जाती है। खासकर शादी की सालगिराह वाले दिन अगर किसी परिवार के साथ ऐसा हो, तो परिवार पर भी दोगुना दुखों का पहाड़ टूट पड़ता है। कुछ ऐसा ही हुआ नई आबादी निवासी नागपाल परिवार के दंपति के साथ, जिसकी वीरवार को शादी की सालगिराह थी।
यह भी पढ़ें – नाइजीरिया में बड़ा हादसा, नाव पलटने से 27 लोगों की मौत, 100 से ज्यादा लोग लापता।
सालगिराह वाले दिन में महिला की मौत हो गई। पूरा परिवार गम में डूब गया है। जानकारी के अनुसार, नई आबादी निवासी व फिल्म इंडस्ट्री के उभरते हुए कलाकार चिराग नागपाल के पिता अवनीश नागपाल व माता पूजा नागपाल की वीरवार को सिल्वर जुबली ( 25 वीं सालगिराह ) थीं।
इस सिलसिले में चिराग नागपाल की ओर से इस दिन को और ज्यादा विशेष बनाने के लिए श्रीगंगानगर रोड पर स्थित एक होटल में सालगिराह कार्यक्रम भी बुक कराया गया था। पूरा परिवार इस कार्यक्रम की तैयारी में जुटा हुआ था। चिराग की ओर से इस कार्यक्रम के लिए अपने रिश्तेदारों के अलावा अपने शुभचिंतकों को आमंत्रित किया था। परिवार में इस दिन को लेकर काफ़ी उत्साह था। लेकिन आज परिवार में उसे समय कोहराम मच गया। जब पूजा नागपाल की अचानक मौत हो गई।
जिस घर में आज खुशियों के ढोल बजने थे वहां आज मातम पसरा हुआ है। बताया जाता है कि शाम के समय पूजा नागपाल चाय बना रही थीं और अचानक ज़मीन पर गिर गई। उन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर की ओर से उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
यह भी पढ़ें – मैहर के कुआं गांव में हाई टेंशन तार में फंसकर हाथी की मौत, सप्लाई बंद की, हाथी की जान जा चुकी थी।
जैसे ही यह ख़बर पारिवारिक सदस्यों में मोहल्ले वासियों को लगी, तो हर किसी की आंख में नम हो गई, और लोग परिवार के साथ शौक संवेदनाएं व्यक्त करने के लिए घर पहुंचने लगे।
चिराग व अन्य पारिवारिक सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है। पारिवारिक सदस्य बताते हैं कि अवनीश नागपाल पूजा नागपाल को इस दिन का बेसब्री से इंतजार था। क्योंकि आज उनकी शादी को पूरे 25 साल हो गए थे। पूरा परिवार इस दिन को पूरे उत्साह के साथ मनाने जा रहा था। लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था।