रिहायशी इमारत में लगी भीषण आग, 65 साल की महिला की मौत, लोग हुए घायल।

कोंधवा पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर विनय पाटणकर ने बताया कि आग लगने के समय फ्लैट में तीन लोग मौजूद थे। इनमें से एक व्यक्ति सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहा। जबकि 65 साल की महिला और एक अन्य व्यक्ति आग में फंस गए। बाद में दोनों को एक दमकल कर्मियों ने बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। लेकिन गंभीर रूप से झुलसी महिला की मौत हो गई।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ )TV 9 भारत समाचार पुणे (महाराष्ट्र )।

एक घायल महाराष्ट्र के पुणे में कोंधवा इलाके में रविवार को एक रिहायशी से इमारत में भीषण आग लगने से 65 साल की महिला की मौत हो गई। जबकि एक अन्य व्यक्ति मामूली रूप से घायल हो गया।

यह हादसा पुणे के एन आईबीएम रोड स्थित सनश्री बिल्डिंग के चौथे मंजिल के एक फ्लैट में दोपहर करीब 3:00 बजे हुआ। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

यह भी पढ़ें – ट्रंप प्रशासन ने 9-11 आतंकी हमले पर नए दस्तावेज़ सार्वजनिक किए, मुख्य आरोपी की भूमिका समेत कई अहम खुलासे।

कोंधवा पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर विनय पाटणकर ने बताया है कि आग लगने के समय फ्लैट में तीन लोग मौजूद थे। इनमें से एक व्यक्ति सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहा। जबकि 65 साल की महिला को और एक अन्य व्यक्ति आग में फंस गए। बाद में दोनों को दमकल कर्मियों ने बाहर निकाला अस्पताल पहुंचाया। लेकिन गंभीर रूप से झुलसी महिला की मौत हो गई।

शुरुआती जांच के अनुसार, आग एक जलते हुए दिए से लगी, जिससे कमरें में रखें पर्दे ने आग पकड़ ली। देखते ही देखते आग ने पूरे कमरे को चपेट में ले लिया। हालांकि, दमकल विभाग ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। जिससे बड़ा नुकसान होने से बच गया।

आग की घटना के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई। स्थानीय लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और राहत कार्य मदद करने लगे। दमकल विभाग ने तुरंत कार्यवाही करते हुए फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला। लेकिन तब तक महिला की हालत गंभीर हो चुकी थी। बाद में उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें – बहराइच के सपा नेता बड़कऊ यादव ने अखिलेश यादव से की मुलाकात, क्षेत्र की समस्याओं पर हुई चर्चा