रीवा हवाई अड्डे पर हाईजैकिंग मॉक ड्रिल का सफल आयोजन।
मॉक ड्रिल में BCAS भोपाल के प्रतिनिधि सीताराम मीणा एवं एनएसजी कमांडो टीम अहमदाबाद ने भी भाग लिया। इसके अलावा रीवा जिले से मेडिकल एवं फायर टीम भी मौके पर मौजूद रही है। जिन्होंने आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने की तत्परता दिखाई है।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ )TV 9 भारत समाचार रीवा (मध्य प्रदेश )।
रीवा हवाई अड्डे पर वार्षिक एंटी हाईजैकिंग मॉक एक्सरसाइज का सफल आयोजन किया गया। इस दौरान एक डमी विमान फ्लाई हाई का अपहरण कर हाईजैकिंग आपात स्थिति को दर्शाया गया।
मॉक ड्रिल के तहत विमान का अपहरण कर लिया गया और ईंधन समाप्ति की चेतावनी दी गई। जिससे विमान को रीवा हवाई अड्डे पर उतरने की अनुमति दी गई। एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने हाईजैक की सूचना तत्काल जिला प्रशासन, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग को दी है।
इसके बाद सुरक्षा बलों ने हवाई अड्डे पर मॉक ऑपरेशन चला कर विमान को अपने नियंत्रण में ले लिया है।
मॉक ड्रिल में BCAS भोपाल के प्रतिनिधि सीतारमण मीणा एवं NSG कमांडो टीम अहमदाबाद ने भी भाग लिया है। इसके अलावा रीवा ज़िले से मेडिकल एवं फायर टीम के मौके पर मौजूद रही।
जिन्होंने आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने की तत्परता दिखाई है। ड्रिल के दौरान रीवा एयरपोर्ट की एयरोड्रोम समिति ने अपहरणकर्ताओं से समझौते किए।
मौके पर अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी, एयरपोर्ट निदेशक नवनीत चौधरी, के एविएशन सिक्योरिटी ऑफिसर एटीसी प्रभारी आरती सिन्हा, मुख्य सुरक्षा अधिकारी शुभम शर्मा, फ्लाई बिग एयरलाइन प्रभारी केडी सिंह सहित अन्य प्रशासनिक एवं सुरक्षा अधिकारी उपस्थित रहें।