राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष की हत्या
गोगामेड़ी को हमलावरों ने घर में घुसकर मारी गोली, साथ आया युवक भी मारा गया।
मुकेश कुमार (एडिटर क्राइम इन चीफ)TV9 भारत समाचार जयपुर (राजस्थान)। जयपुर से बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां पर राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष की हत्या कर दी गई है। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष को घर में घुसकर हमलावरों ने गोली मारी हमलावरो के साथ आया युवक भी हमले के दौरान साथ में मारा गया।
यह भी पढ़ें : पुलिस कांस्टेबल पौने 2 करोड रुपए का सोना लूटने में गिरफ्तार
प्राप्त जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की जयपुर में उनके घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई। मंगलवार दिनदहाड़े तीन बदमाशों ने गोगामेड़ी पर गोलियां चलाई फिर भाग निकले। गोगामेडी को मेट्रो मास अस्पताल ले जाया गया।
जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसी दौरान गोगामेड़ी के साथ घटना के दौरान मौजूद गार्ड अजीत सिंह गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बदमाशों की ओर से की गई फायरिंग में उनको गोगामेड़ी के घर ले जाने वाले युवक की भी मौत हो गई।
गैंगस्टर रोहित गोदारा ने हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की है। पुलिस के अनुसार श्याम नगर जनपद पर सुखदेव सिंह गोगामेडी का घर है। मंगलवार दोपहर करीब 1:05 बजे उनके घर तीन बदमाश पहुंचे, पहले तो वह सोफे पर बैठकर गोगामेड़ी से बात करने लगे।
करीब 10 मिनट बाद ही दो बदमाश उठे और फायरिंग कर देी, फायरिंग के दौरान गोगामेड़ी के गार्ड ने बचाने की कोशिश की, परंतु बदमाशों ने उस पर भी फायरिंग कर दी, जाते-जाते एक बदमाश ने गोगामेड़ी के सिर में भी गोली मारी। बदमाशों की ओर से की गई फायरिंग में नवीन को गोली लग गई और उसकी भी मौत हो गई।
फायरिंग के बाद दो बदमाश भागते हुए एक गली से निकले और एक कार को रोककर लूटने का प्रयास किया। उसने ड्राइवर को पिस्तौल दिखाई तो ड्राइवर कार को भगा ले गया। इस दौरान पीछे से आ रहे स्कूटी सवार को दो बदमाशों ने निशाना बनाया। स्कूटी सवार को गोली मारकर घायल कर दिया और स्कूटी लेकर फरार हो गये।
सूचना पर श्याम नगर पुलिस चौकी मौके पर पहुंचे। पुलिस के मौके पर पहुंचने के पश्चात पुलिस ने अपनी छानबीन शुरू कर दी और घटनास्थल का मौका मुआयना किया। इधर हॉस्पिटल के बाहर गोगामेड़ी के संगठन से जुड़े लोगों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया तथा प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई। प्रदर्शनकारीयों ने न्याय न मिलने तक प्रदर्शन जारी रखने की बात कही।
यह भी पढ़ें : पुलिस कांस्टेबल पौने 2 करोड रुपए का सोना लूटने में गिरफ्तार