रेप के आरोपी कांग्रेस सांसद की वॉयस सैंपलिंग कल, सीतापुर से लखनऊ FSL लैब लाएगी।

लैब में सांसद की आवाज़ को वायरल ऑडियो से मैच कराया जाएगा। जांच रिपोर्ट आने के बाद पुलिस शक देश को अंतिम रूप देते हुए 11 मार्च तक हाई कोर्ट में चार्ट शीट प्रस्तुत करेंगी। पीड़िता ने पुलिस को सौंपा था ऑडियो।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ ) TV 9 भारत समाचार सीतापुर (उत्तर प्रदेश )।

रेप के आरोपी कांग्रेस सांसद की वॉयस सैंपलिंग कल, सीतापुर से लखनऊ एफएसएल लैब लाएगी पुलिस।

रेप के आरोप में सीतापुर जेल में बंद कांग्रेस सांसद राकेश राठौर की वॉयस सैंपलिंग मंगलवार को होंगी। पुलिस ने सीतापुर जिला जेल से लखनऊ के विधि विज्ञान प्रयोगशाला ले जाएंगी। लैब में सांसद की आवाज़ को वायरल ऑडियो से मैच कराया जाएंगा।

जांच रिपोर्ट आने के बाद पुलिस तफ्तीश को अंतिम रूप देते हुए 11 मार्च तक हाई कोर्ट में चार्टशीट प्रस्तुत करेंगी।

यह भी पढ़ें – दिल्ली के निर्माण कार्यों को लेकर नियमों में बदलाव, अमित शाह बोले – पुलिस से नहीं लेनी होंगी परमिशन।

पीड़िता ने पुलिस को सौंपा था ऑडियो………

आपको बता दें कि एक महिला ने 17 जनवरी को सांसद के ख़िलाफ़ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज़ कराया था। सांसद ने पहले ही इन ऑडियो में अपनी आवाज़ होने की बात स्वीकार कर ली थी।

सांसद राकेश राठौर 30 जनवरी से कोतवाली नगर इलाके के जिला कारागार में बंद है। कोर्ट के आदेश के बाद अब उनकी वॉयस सैंपलिंग का रास्ता साफ़ हो गया है।

प्रभारी निरीक्षक अनूप शुक्ला के अनुसार, एफएसएल लैब से अनुमति मिल चुकी है। वॉयस सैंपलिंग रिपोर्ट के बाद जांच को अंतिम रूप दिया जाएंगा।

यह भी पढ़ें – सरसावा पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, सरसावा थाना अध्यक्ष नरेंद्र कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया।