राजस्थान में कई पदों पर भर्ती परीक्षा की तारीख घोषित, कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी किया शेड्यूल।
बोर्ड की तरफ से कनिष्ठ अनुदेशक पशु परिचार भर्ती परीक्षा की तारीख घोषित की गई है, आदेश के मुताबिक, कनिष्ठ अनुदेशक की परीक्षा और जूनियर इंस्ट्रक्टर की परीक्षा 19 नवंबर को होगी।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ) TV 9 भारत समाचार जयपुर (राजस्थान)। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने कई भर्तियों की परीक्षा तारीखों का ऐलान कर दिया है। बोर्ड की तरफ से कनिष्ठ अनुदेशक पशु परिचर भर्ती परीक्षा की तारीख घोषित की गई है। आदेश के मुताबिक, कनिष्ठ अनुदेशक (कार्यालय गणना और विज्ञान) की परीक्षा और जूनियर इंस्ट्रक्टर (इलेक्ट्रीशियन) की परीक्षा 19 नवंबर को होगी जबकि जूनियर इंस्ट्रक्टर (इंजीनियरिंग ड्राइंग) के पदों पर भारती की परीक्षा 20 नवंबर को कराई जाएगी।
यह भी पढ़ें – बीजेपी के सबसे पुराने कार्यकर्ता भुलई भाई का निधन, 111 साल की उम्र में ली आखिरी सांस।
जूनियर इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा की डेट –
इसके अलावा जूनियर इंस्ट्रक्टर के पदों पर भारती की परीक्षा 20 नवंबर, जूनियर इंस्ट्रक्टर (मैकेनिकल डीजल) और जूनियर इंस्ट्रक्टर (कंप्यूटर प्रयोगशाला) की परीक्षा 16 नवंबर को आयोजित होगी। वहीं, जूनियर इंस्ट्रक्टर (रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनर टेक्नीशियन) की परीक्षा 18 नवंबर को होगी।
पशु परिचर भर्ती परीक्षा की तारीख घोषित-
वहीं, पशु परिचर (Animal Attendent) सीधी भर्ती परीक्षा 1,2 और 3 दिसंबर को आयोजित होगी। पशु परिचर भर्ती में कहा गया है कि अभ्यार्थियों को 3 साल से अधिक पुरानी फोटो ना लगने के निर्देश दिया गया है।
यह भी पढ़ें – जवानों का साथ दे रहे डॉग फैंटम को लगी आतंकवादियों की गोली, हुआ शहीद।
3 साल से ज्यादा तस्वीर लगी होने पर परीक्षा नहीं दे पाएंगे। साथ ही दिशा निर्देश में कहा गया है कि पांच विकल्प में से एक चुनना होगा। अगर 5 में से कोई भी गोल न भरा गया तो एक तिहाई नंबर कटेंगे। 10 फिसदी से अधिक सवालों के जवाब न देने पर अभ्यर्थी अयोग्य घोषित किए जाएंगे। सभी प्रश्नों को ऑफ (of) लगाने के लिए 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।