पूर्वोत्तर में रेलवे संपर्क के लिए 10,440 करोड़ रुपए आवंटित, अश्विनी वैष्णव।
रेल मंत्री ने आंकड़े देते हुए कहा है कि पिछले 10 सालों में पूर्वोत्तर में 140 किलोमीटर रेलवे ट्रैक का विद्युतीकरण किया गया है। वैष्णव ने कहा है कि 74,972 करोड़ रुपए की लागत से 18 परियोजनाएं और 1368 किलोमीटर नई पटरिया अभी चल रही हैं।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ )TV 9 भारत समाचार नई दिल्ली।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को दावा किया है कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने 2025 और 2026 के लिए पूर्वोत्तर राज्यों में रेलवे कनेक्टिविटी के लिए 10,440 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं।
उन्होंने यह दावा किया है कि आवंटन यूपीए शासन के दौरान 2009 और 2014 से घोषित बजट आवंटन की तुलना में पांच गुना अधिक है। वैष्णव ने कहा कि केंद्र सरकार ने 2014 से असम और पूर्वोत्तर क्षेत्र में 1,824 किलोमीटर नई पटरियों का निर्माण किया है। जो श्रीलंका के पूरे रेल नेटवर्क से भी अधिक है। रेल भवन में बजट के बाद ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए वैष्णव ने कहा कि यूपीए शासन के दौरान इंस्टॉल 67 की तुलना में 2024 से 2025 तक 166 नई रेलवे पढ़ रहे इंस्टॉल की गई है।
रेल मंत्री ने आंकड़े देते हुए कहा है कि पिछले 10 सालों में पूर्वोत्तर में 146 किलोमीटर रेलवे ट्रैक का विद्युतीकरण किया गया है। वैष्णव ने कहा है कि 74,972 करोड़ रुपए की लागत से 18 परियोजनाएं और 1,368 किलोमीटर नई पटरिया अभी चल रही है।
उन्होंने कहा है कि पूर्वोत्तर में 60 स्टेशनों को 2039 करोड़ रुपए की लागत से अमृत स्टेशन के रूप में विकसित किया जाएगा। वैष्णव ने कहा कि उनका मंत्रालय रेलवे सुरक्षा को बहुत अधिक महत्व दे रहा है। 1,189 किलोमीटर के मार्ग पर कवच प्रणाली स्थापित करने के लिए 237 टेंडर और कार्य प्रगति पर है।
वैष्णव ने कहा, “साल 2014 से अब तक 478 रेल फ्लाई ओवर और अंडर ब्रिज का निर्माण किया जा चुका है। पूर्वोत्तर राज्यों के लिए कम से कम 44 लिफ्ट, 37 एस्केलेटर सेवाओं को मंजूरी दी गई है। स्टेशन पुनर्विकास कार्यक्रम के तहत पूर्वोत्तर राज्यों के लिए 788 करोड़ रुपए की राशि मंजूर की गई है। स्टेशन पुनर्विकास कार्यक्रम के लिए दीमापुर को 283 करोड़ रुपए, इंफाल को 202.5 करोड़ रूपए, सिक्किम के रंगपो को 187 करोड़ रूपए, मेंदीपाथर (मेघालय) को 39.5 करोड़ रुपए, सैरंग मिजोरम को 76 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं।
यह भी पढ़ें – राज्यसभा में बीजेपी सांसद पर गुस्सा गए मल्लिकार्जुन खरगे, मचा हंगामा राष्ट्रपति के अभिभाषण पर।