पूर्वोत्तर की बात कर रहे हैं, मणिपुर कब जाएंगे? प्रधानमंत्री मोदी से कांग्रेस का सवाल।
सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी जी आपकी नाक के नीचे पिछले 4 साल में 61,000 एमएसएमई बंद हुए हैं। आपका मेक इन इंडिया वाला शेर दहाड़ना भूलकर मिमिया रहा है। मैन्युफैक्चरिंग को तो 2022 तक जीडीपी का 25% हिस्सा बन जाता था। अभी तक बना सिर्फ 15.8% ही है। सालाना मैन्युफैक्चरिंग ग्रोथ का टारगेट 12-14% था लेकिन 2014 से केवल 5.8% रहा है।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ ) TV 9 भारत समाचार नई दिल्ली।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बजट सत्र के चौथे दिन लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब दिया। उन्होंने सरकार की नीति और उपलब्धियां का जिक्र किया। साथ ही कांग्रेस को जमकर घेरा भी। प्रधानमंत्री मोदी के जवाब पर अब कांग्रेस ने हमला किया है। कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत न्यू वार्षिक जीडीपी ग्रोथ 8% चाहिए होगी। यह पिछले 10 सालों में हुई 6% ग्रोथ से ना हो पाएगा। इस पर विचार कीजिए। मोदी जी पूर्वोत्तर राज्यों को भी आपने ठगा। आप पूर्वोत्तर राज्यों की बात कर रहे हैं, मणिपुर कब जाएंगे?
सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, मोदी जी आपकी नाक के नीचे पिछले 4 साल में 61,000 एमएसएमई बंद हुए हैं। आपका मेक इन इंडिया वाला शेर दहाड़ना भूलकर मिमिया रहा है। मैन्युफैक्चरिंग को तो 2022 तक जीडीपी का 25% हिस्सा बन जाता था। अभी तक बना सिर्फ 15.8% ही है। सालाना मैन्युफैक्चरिंग ग्रोथ का टारगेट 12-14% था, लेकिन 2014 से वो केवल 5.8% रहा है।
यह भी पढ़ें – बिहार विधान परिषद सदस्य प्रोफ़ेसर डॉक्टर राजवर्धन आजाद पहुंचे भागलपुर, जिला अतिथि गृह में की बैठक
कृषि पर कैंची चलाकर आप झूठ क्यों बोल रहे हैं?
उन्होंने कहा है कि अपने चीन पर हमारी निर्भरता बढ़ाकर उसे हमारा सबसे बड़ा ट्रेंडिंग पार्टनर बनाया है। फिर वहां से 102 बिलियन डॉलर का आयात किया है। ग्रामीण क्षेत्रों के विकास का 75000 करोड़ रुपए का कतर कर और कृषि पर कैंची चलाकर आप सफेद झूठ क्यों बोल रहे हैं? कांग्रेस नेता ने कहा है कि आदिवासियों, दलितों के लिए आपके मन के फर्जी प्रेम को आपके आंकड़ों को झुठला रहे हैं। अपने पिछड़े, करीब सामान्य वर्ग, दलितों, आदिवासियों के बच्चों के विकास और उनकी स्कॉलरशिप तक की कटौती की। एक आदिवासी महिला राष्ट्रपति को आपने संसद के उद्घाटन में क्यों नहीं बुलाया? आपने उन्हें श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा में क्यों नहीं बुलाया?
कोई ओबीसी, दलित आरएसएस का प्रमुख क्यों नहीं बना?
सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, आपने जो कोविंद जी को नई सांसद के शिलान्यास में भी नहीं बुलाया था। मोदी जी आप किस मुंह से दलितों की बात करते हैं। 18 राज्यों में आपकी और आपके गठबंधन की सरकारें है। लेकिन एक जगह पर भी दलित मुख्यमंत्री नहीं है। आरएसएस के 100 साल पूरे होने वाले हैं। आज तक कोई ओबीसी, दलित वहां का प्रमुख क्यों नहीं बना? ओबीसी समाज की इतनी चिंता है मोदी जी आपको लेकिन ओबीसी महिलाओं के लिए महिला आरक्षण कानून में जगह नहीं दी आपने।
यह भी पढ़ें – अमेरिका से आई दुल्हन, उत्तर प्रदेश में हुई शानदार शादी समारोह।