पूर्व प्रधान को तीन बार जेल भेजकर चौकी इंचार्ज अहमदगढ़ जितेंद्र कुमार त्यागी ने बनाई हैट्रिक।

पूर्व प्रधान इतवारी पुत्र चतर सेन निवासी अलाउद्दीन नगर थाना झिंझाना जनपद शामली को गिरफ़्तार कर तीसरी बार जेल भेजा गया। इससे पहले भी इतवारी प्रधान उपरोक्त को सी जितेंद्र कुमार त्यागी द्वारा दो बार गिरफ़्तार कर जेल भेजा गया है।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ ) TV 9 भारत समाचार शामली (उत्तर प्रदेश )।

पूर्व प्रधान को तीन बार जेल भेजकर चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार त्यागी ने बनाई हैट्रिक…

 उत्तर प्रदेश के जनपद शामली के पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम द्वारा चलाए जा रहें NBW और वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत थाना झिंझाना प्रभारी जितेंद्र कुमार शर्मा के निर्देशन में चौकी प्रभारी अहमदगढ़ जितेंद्र कुमार त्यागी द्वारा मय हमराही के मुकदमा अपराध संख्या……..

300/18 धारा 147, 148, 149, 307, 392, 353 आईपीसी में वांछित चल रहे पूर्व प्रधान इतवारी पुत्र चतर सेन निवासी अलाउद्दीनपुर थाना झिंझाना जनपद शामली को गिरफ़्तार कर जेल भेजा गया।

इससे पहले भी इतवारी प्रधान उपरोक्त को एस आई जितेंद्र कुमार त्यागी द्वारा दो बार गिरफ़्तार कर जेल भेजा गया हैं।

इसके साथ ही इसी मुक़दमे में एक महिला आशा पत्नी ओमप्रकाश निवासी अलाउद्दीनपुर थाना झिंझाना जनपद शामली को गिरफ़्तार कर जेल भेजा गया है।

यह भी पढ़ें – चुनाव आयोग के खिलाफ समाजवादी पार्टी का प्रतीकात्मक प्रदर्शन, मिल्कीपुर चुनाव नतीजों के बाद चुनाव आयोग की शव यात्रा निकालकर विरोध प्रदर्शन… देखें Video