प्रॉपर्टी के लिए पूत बना कपूत, रिश्तों को तार-तारकर कपूत बनें कलयुगी बेटे की सच्चाई आई सामने।

अब बूढ़े मां-बाप शाहिद सारा परिवार अपने आप को अपने कलयुग की बेटे से बचने के लिए गंगा घाट पुलिस से न्याय की गुहार लगा रहा है। सारा मामला गंगा घाट कोतवाली अंतर्गत पश्चिमी चौकी क्षेत्र का बताया जा रहा है। जहां एक कल योगी बेटा जिसका नाम प्रमोद पासी है और एक अपराधी होने के साथ एक पत्रकार भी कहलाता है।

मुकेश कुमार (­क्राइम एडिटर इन चीफ ) TV 9 भारत समाचार नई दिल्ली ‌।

रिश्तों को तार-तारकर कपूत बनें कलयुगी बेटे की सच्चाई आई सामने,

प्रॉपर्टी के लिए पूत बना कपूत……..

पहले तो कल योगी बेटे ने प्रॉपर्टी के लालच में अपने बूढ़े मां-बाप को मारा पीटा, जब बुजुर्ग माता-पिता ने अपनी आप बीती अपने बड़े बेटे और बेटी से सुनाई तब कलयुगी बेटे ने अपने बूढ़े मां-बाप के साथ बड़े भाई-बहन और भाभी को भी नशे की हालत में मारा पीटा।

यही नहीं जब इस कलयुगी बेटे की भड़ास यहां भी शांत ना हुई तब इसने अपने बूढ़े मां-बाप को घर से निकाल दिया।

आप बूढ़े मां-बाप सहित सारा परिवार अपने आपको अपने कलयुगी बेटे से बचाने के लिए गंगा घाट पुलिस से न्याय की गुहार लगा रहा है।

यह भी पढ़ें – मुख्यमंत्री यादव ने प्रदेश के 89 हज़ार 710 मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप के लिए सिंगल क्लिक से जारी किए 224 करोड़ रुपये।

 

“कलयुगी बेटे के आतंक से परेशान”

“पीड़ित परिवारजन”

सारा मामला गंगा घाट कोतवाली अंतर्गत पश्चिमी चौकी क्षेत्र का बताया जा रहा है। जहां एक कलयुगी बेटा जिसका नाम प्रमोद पासी है और एक अपराधी होने के साथ पत्रकार भी कहलाता है।

जिसने अपने सगे मां-बाप को प्रॉपर्टी के लालच में मारा पीटा फिर घर से बाहर निकाल दिया।

यही नहीं जब प्रमोद पासी के माता-पिता ने अपनी आप बीती अपने बाकी बच्चों को सुनाई, तो यह कलयुगी कपूत उनके साथ बाकी भाई-बहनों को भी मार-पीटकर घर से निकाल दिया।

जिस पर सभी परिजनों ने गंगा घाट कोतवाली पुलिस को लिखित तहरीर दी है।

आरोपी की पुलिस से अच्छी सांठ-गांठ होने के चलते स्थानीय पुलिस में आरोपी पर अभी तक किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की है।

आख़िर क्यों नहीं की गई कार्यवाही?

यह एक बड़ा सवाल है!!!!

यह भी पढ़ें – प्रधानमंत्री के आगमन पर अंग क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत का भव्य प्रदर्शन