महाशिवरात्रि और होली पर शांति व्यवस्था की तैयारियाँ तेज़, DM और SP ने किया क्षेत्रों का दौरा… देखें Video

महराजगंज और जैतापुर में प्रशासन अलर्ट, सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया

रिपोर्ट : अभिषेक शुक्ला : बहराइच। महाशिवरात्रि और होली के पर्व नज़दीक आते ही प्रशासन ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कमर कस ली है। इसी सिलसिले में जिलाधिकारी मोनिका रानी और पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह ने तहसील महसी के महराजगंज कस्बे और जैतापुर क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की और स्थानीय अधिकारियों को सख्त दिशा-निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें : यूपी बोर्ड परीक्षा 2025: बहराइच के 125 केंद्रों पर शांतिपूर्ण माहौल, सीसीटीवी से हो रही कड़ी निगरानी : डीएम मोनिका रानी

शांति व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए प्रशासन सतर्क

Preparations for peacekeeping on Mahashivaratri and Holi, DM and SP visited the areas ... Watch VIDEO
हर साल महाशिवरात्रि और होली के दौरान भारी भीड़ उमड़ती है। मंदिरों में भक्तों की लंबी कतारें लगती हैं, तो वहीं होली पर रंगों की मस्ती में पूरा शहर सराबोर हो जाता है। ऐसे में कानून-व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ तैयारी कर रहा है। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने बाजारों, प्रमुख मार्गों और संवेदनशील इलाकों का दौरा किया, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।

सीसीटीवी कैमरे और पुलिस बल की तैनाती के निर्देश

Preparations for peacekeeping on Mahashivaratri and Holi, DM and SP visited the areas ... Watch VIDEO

दौरे के दौरान अधिकारियों ने पुलिस बल को संवेदनशील इलाकों में गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों, बाजारों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में सीसीटीवी कैमरों की निगरानी बढ़ाई जाए। साथ ही असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने और संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत जांच करने के आदेश दिए गए।

शराब और हुड़दंग पर रहेगी सख्ती

होली के दौरान शराब और हुड़दंग की घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन ने सख्त कदम उठाने की बात कही है। पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को कानून हाथ में लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी। सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने और उपद्रव करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

डीएम ने जनता से की सहयोग की अपील… देखें Video👇

जिलाधिकारी मोनिका रानी ने जनता से अपील की कि वे त्योहारों को सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाएं और प्रशासन को सहयोग करें। उन्होंने कहा, “हमारी प्राथमिकता लोगों की सुरक्षा है। सभी से अनुरोध है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन की मदद करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।”

यह भी पढ़ें : यूपी बोर्ड परीक्षा 2025: बहराइच के 125 केंद्रों पर शांतिपूर्ण माहौल, सीसीटीवी से हो रही कड़ी निगरानी : डीएम मोनिका रानी