महाशिवरात्रि और होली पर शांति व्यवस्था की तैयारियाँ तेज़, DM और SP ने किया क्षेत्रों का दौरा… देखें Video
महराजगंज और जैतापुर में प्रशासन अलर्ट, सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया
रिपोर्ट : अभिषेक शुक्ला : बहराइच। महाशिवरात्रि और होली के पर्व नज़दीक आते ही प्रशासन ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कमर कस ली है। इसी सिलसिले में जिलाधिकारी मोनिका रानी और पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह ने तहसील महसी के महराजगंज कस्बे और जैतापुर क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की और स्थानीय अधिकारियों को सख्त दिशा-निर्देश दिए।
शांति व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए प्रशासन सतर्क

सीसीटीवी कैमरे और पुलिस बल की तैनाती के निर्देश
शराब और हुड़दंग पर रहेगी सख्ती
होली के दौरान शराब और हुड़दंग की घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन ने सख्त कदम उठाने की बात कही है। पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को कानून हाथ में लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी। सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने और उपद्रव करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
डीएम ने जनता से की सहयोग की अपील… देखें Video👇
जिलाधिकारी मोनिका रानी ने जनता से अपील की कि वे त्योहारों को सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाएं और प्रशासन को सहयोग करें। उन्होंने कहा, “हमारी प्राथमिकता लोगों की सुरक्षा है। सभी से अनुरोध है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन की मदद करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।”