प्रेमिका की शादी तय होने से नाराज़ प्रेमी ने प्रेमिका को जिंदा जलाया।
वह गुरुवार की सुबह अपनी 15 वर्षीय भतीजी मानसी यादव के साथ घर से पैदल मोबाइल फ़ोन पर बात करते हुए स्कूल जा रही थी। रास्ते में घर से 300 मीटर दूर एक खेत के पास उसे इकतरफा प्यार करने वाले प्रेमी चंदौका गांव निवासी विकास यादव पुत्र सुरेश यादव ने उससे शादी की बात करने लगा। इस पर जब उसने मना किया तो उसने हाथ में लिए पेट्रोल की बोतल उस पर डाल दी।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ )TV 9 भारत समाचार कोहंडौर प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश )।
कोहंडौर में प्रेमी के द्वारा प्रेमिका को जलाकर मारने का मामला सामने आया है।
प्रेमिका की शादी दूसरी जगह तय होने के बाद उस पर पेट्रोल डालकर जिंदा आग के हवाले कर खुद भी झुलसा।
कोहंडौर क्षेत्र के एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया। इस दौरान प्रेमी भी गंभीर रूप से झुलस गया है। उसे ज़िला अस्पताल भेजा गया है।
कोहंडौर थाने के लौली पौख्ता खाम गांव निवासी सज्जन यादव की 22 वर्ष से बेटी नीलू यादव पड़ोस के सी.एल. यादव इंटर कॉलेज में शिक्षिका थी।
वह गुरुवार की सुबह अपनी 15 वर्षीय भतीजी के साथ घर से पैदल मोबाइल फ़ोन पर बात करते हुए स्कूल जा रही थी। रास्ते में घर से 300 मीटर दूर एक खेत के पास उससे इकतरफा प्यार करने वाले प्रेमी कोहंडौर के चंदौका गांव निवासी विकास यादव पुत्र सुरेश यादव ने उसे रोक कर शादी की बात करने लगा, इस पर जब उसने मना कर दिया तो, उसने हाथ में लिए पेट्रोल की बोतल उस पर डाल दी।
उसे जिंदा जलाकर गांव में दहशत फैला दी। इस दौरान विकास भी झुलस गया। साथ में रही शिक्षिका की भतीजी ने इसकी सूचना घर पर दी।
इसके बाद पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजा, और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही हैं। इस मौके पर एसओ कोहंडौर राधेश्याम, सीओ शिवनारायण वैश्य,एसओजी प्रभारी मौके पर मौजूद रहें। इस तरह की घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है।
यह भी पढ़ें – महाकुंभ मेले में मौनी अमावस्या के अवसर पर, हालात अचानक बिगड़े और भगदड़ मच गई।