प्रेमी की बेवफाई से आहत प्रेमिका ने की आत्महत्या, दीवार पर ख़ून से लिखा “मुझे माफ़ कर दो”।

पुलिस मौके पर पहुंची, तो उन्हें कमरे में एक नोट मिला, जिसमें साफ-साफ लिखा था कि वह अपनी जिंदगी समाप्त कर रही है। उसकी मौत का ज़िम्मेदार केवल उसका प्रेमी संजू है। पुलिस ने कमरे की दीवार पर लिखा खून से बना संदेश भी देखा। जिसमें लिखा था मुझे माफ़ कर दो। यह खून है। भाई के अनुसार, आरोपी संजू की मोबाइल की दुकान किरण के घर के पास ही है। दोनों के बीच काफी समय से प्रेम संबंध था। लेकिन जब लड़की ने अपनी प्रेमी से शादी की बात की तो उसने उसे पहचानने से ही इनकार कर दिया।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ ) TV 9 भारत समाचार अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश )।

प्यार में मिली बेवफाई से आहत एक युवती ने सोमवार को आत्महत्या कर ली। प्रेमिका ने अपनी मौत के लिए प्रेमी को ज़िम्मेदार ठहराते हुए एक नोट भी छोड़ा। जिसमें उसने लिखा कि उसकी मौत के लिए संजू नाम का युवक दोषी है। यही नहीं, उसने अपने खून से दीवार पर लिखा- ” मुझे माफ कर दो, यह खून है।”……….

20 साल की मृतका 11वीं कक्षा की छात्रा थी। अलीगढ़ के गंगीरी क्षेत्र में वह अपने परिवार के साथ रहती थी। सोमवार को जब उसने अपने प्रेमी संजू से अपने प्रेम संबंधों को स्वीकारने और आगे बढ़ाने के बात की, तो प्रेमी ने उसे ठुकरा दिया और कहा कि मैं तुझे नहीं जानता हूं। इससे दुःखी होकर प्रेमिका ने अपने परिवार को इस बारे में बताया।

यह भी पढ़ें – उत्तराखंड के पूर्व सीएम निशंक की बेटी और आरुषि से करोड़ों की ठगी, फिल्म में निवेश और रोल दिलाने के नाम पर हुई ठगी।

परिवार के लोग किसी काम से पंजाब गए हुए थे। लेकिन घर पर उसकी दो बहनें और एक भाई मौजूद था। तीनों ने एक साथ खाना खाया। इसके बाद किरण अपने कमरे में चली गई और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। कुछ देर बाद उसके भाई रमन ने खिड़की से झांककर देखा तो उसकी बहन का शव कमरे में पड़ा हुआ था। यह दृश्य देखकर घर में हड़कंप मच गया। परिवार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो उन्हें कमरे में एक नोट मिला। जिसमें साफ-साफ लिखा था कि वह अपनी जिंदगी समाप्त कर रही है। उसकी मौत का ज़िम्मेदार केवल उसका प्रेमी संजू है। पुलिस ने कमरे की दीवार पर लिखा, खून से बना संदेश भी देखा। जिसमें लिखा था, मुझे माफ कर दो, यह खून है।

भाई के अनुसार, आरोपी संजू की मोबाइल की दुकान किरण के घर के पास ही है। दोनों के बीच काफ़ी समय से प्रेम-संबंध था। लेकिन जब लड़की ने अपने प्रेमी से शादी की बात की तो उसने उसे पहचानने से इनकार कर दिया। यह ठुकराया जाना युवती बर्दाश्त नहीं कर पाई और उसने आत्महत्या कदम उठा लिया।

घटना की सूचना मिलते ही थाना गंगीरी के प्रभारी सुमित गोस्वामी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना अध्यक्ष सुमित गोस्वामी ने बताया कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही हैं। युवक के ख़िलाफ़ एक पत्र मिला है। अन्य साक्ष्यों के आधार पर कानूनी कार्यवाही की जाएंगी।

यह भी पढ़ें – सरकारी योजना में मिल सकती है स्टांप शुल्क में छूट, 10 लाख रुपए के लोन पर बचेंगे 10 हज़ार रुपये।