प्रदेश सरकार ने गंगा एक्सप्रेस वे को मुज़फ्फरनगर होते हरिद्वार तक विस्तार देने की स्वीकृति प्रदान की।
राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि गति माह प्रयागराज महाकुंभ संकुल में आयोजित कैबिनेट बैठक के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष यह मांग रखी की गंगा एक्सप्रेसवे को मुज़फ्फरनगर होते हुए हरिद्वार तक विस्तारित किया जाएं।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ ) TV 9 भारत समाचार उत्तर प्रदेश ।
प्रदेश सरकार ने गंगा एक्सप्रेस वे को मुज़फ्फरनगर होते हुए हरिद्वार तक विस्तारित देने की स्वीकृति प्रदान कर दी है।
यह निर्णय मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट बैठक में लिया गया है। जिसमें प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमशीलता राज्यमंत्री और मुज़फ्फरनगर सदर विधायक कपिल देव अग्रवाल ने इस विस्तार की मांग रखी थी।
यह भी पढ़ें – कांवर सेवा में उत्तर प्रदेश पुलिस 24 घंटे खड़े होकर जी-जान से निभा रही अपनी जिम्मेदारी
इस महत्वपूर्ण परियोजना के लिए उत्तर प्रदेश के बजट 2025 और 2026 में 50 करोड़ रुपए की अग्रिम राशि आवंटित की गई है।
जिससे सर्वेक्षण और प्रारंभिक कार्यों को गति मिलेंगी।
राज्यमंत्री कपिल देव ने बताया है कि गत माह प्रयागराज महाकुंभ संकुल में आयोजित कैबिनेट बैठक के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष यह मांग रखी थी कि गंगा एक्सप्रेस वे को मुज़फ्फरनगर होते हुए हरिद्वार तक विस्तारित किया जाएं।
इस पर मुख्यमंत्री ने तत्काल सर्वेक्षण के निर्देश दिए थे, इसके बाद अब इसे बजट में स्वीकृति मिल गई है।
यात्रा और व्यापार को मिलेगा लाभ………
गंगा एक्सप्रेस वे का यह विस्तार उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के बीच बेहतर सड़क संपर्क स्थापित करेगा, जिससे यातायात सुगम होंगा और यात्रा में सुलभता होंगी।
यह भी पढ़ें – टेरर फंडिंग के आरोपी सांसद इंजीनियर रशीद ने हाई कोर्ट से ज़मानत याचिका वापस ली।