सरसावा पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, सरसावा थाना अध्यक्ष नरेंद्र कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया।
रात्रि मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि आज दो गोकशी वंश चोरी करके अलीपुर के जंगल में गोकशी करेंगे, जो फंदपुरी की तरफ से अलीपुर की तरफ आ रहे हैं।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ ) TV 9 भारत समाचार सरसावा (उत्तर प्रदेश )।
सरसावा थाना अध्यक्ष नरेंद्र कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि देरी न करते हुए सूचना पर सरसावा थाना अध्यक्ष नरेंद्र कुमार शर्मा मय फोर्स एसएचओ श्री कपिल देव थाना चिलकाना मय फोर्स के साथ अलीपुरा बम्बे पटरी पर पहुंचें।
फंदपुरी की तरफ दो मोटरसाइकिल सवार को रुकने का इशारा किया, तो उन्होंने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायर किया।
तभी पुलिस ने आत्मरक्षा में फायर किया। जिसमें एक बदमाश के दाहिनी टांग में गोली लगी और घायल अवस्था में गिरफ़्तार किया गया।
एक बदमाश मौके का रात्रि अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। पकड़े गए गोकश का नाम फैजान पुत्र इमरान कुरैशी निवासी चिलकाना जिसके क़ब्ज़े से एक तमंचा 315 बोर 02 जिंदा कारतूस व गोकशी के उपकरण , एक तोलने का कांटा, एक चादर , एक मोटरसाइकिल बिना नंबर प्लेट की बरामद हुई है।
यह भी पढ़ें – कृषि प्रसार कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन, किसानों को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर… देखें Video