पुलिस का इस्तेमाल कर हो रही गुंडागर्दी, चुनाव आयोग से मुलाक़ात के बाद क्या बोले केजरीवाल?

अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि चुनाव आयोग ने आश्वासन दिया है की कार्यवाही की जाएगी। दिल्ली में निष्पक्ष चुनाव कराए जाएंगे। हमने चुनाव आयोग को बताया है कि बड़े स्तर पर वोटरों को डरा धमकाकर वोट डालने से रोका जा सकता है। चुनाव आयोग ने हमें आश्वासन किया कि ऐसा नहीं होगा। हमने बताया कि बड़े स्तर पर पैसे देकर या डरा धमका कर या उनकी उंगली पर स्याही लगाकर भी वोटर को रोका जा सकता है। इन सब मुद्दों को हमने चुनाव आयोग के सामने उठाया जिसे लेकर चुनाव आयोग ने आश्वासन दिया है की सख्त कार्यवाही की जाएगी।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ )TV 9 भारत समाचार नई दिल्ली। 

दिल्ली विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री आतिशी मंगलवार शाम को चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचे और कई सारी शिकायतें सौंपी। इस दौरान उनके साथ सांसद राघव चड्ढा भी साथ थे। चुनाव आयोग से मुलाक़ात के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने हमें निष्पक्ष चुनाव कराने का आश्वासन दिया है। 

अरविंद केजरीवाल ने कहा, साइलेंट पीरियड में चुनाव आयोग किसी से नहीं मिलता है। लेकिन शॉर्ट नोटिस पर हमें मिलने का समय दिया। इसके लिए हम चुनाव आयोग का शुक्रिया करते हैं। चुनाव आयोग को हमने कई मामले से अवगत कराया है। हमने उनको बताया है कि दिल्ली में जगह-जगह हिंसा हो रही है। दिल्ली पुलिस का इस्तेमाल करके गुंडागर्दी करवाई जा रही है। हमने यह भी बताया है कि बड़े पैमाने पर वॉटर सेपरेशन हो सकता है। भाजपा और पुलिस से गुंडागर्दी की वज़ह से ऐसा हो सकता है कि कई जगह लोग घरों से वोट देने के लिए दहशत से नहीं निकले। इसके बाद चुनाव आयोग हमें निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए सभी तरह के कदम उठाए जाने का आश्वासन दिया है। वोटरों को डरा धमकाकर वोट डालने से रोका जा सकता है- केजरीवाल।

यह भी पढ़ें – 5 साल में 3 गुना बढ़ी मखाने की खेती, मालामाल होंगे किसान, सरकार ने शुरू की यह नई पहल।

अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा है कि चुनाव आयोग ने आश्वासन दिया है कि कार्यवाही की जाएंगी और दिल्ली में निष्पक्ष चुनाव कराएं जाएंगे। हमने चुनाव आयोग को बताया है कि बड़े स्तर पर वोटरों को डरा धमकाकर वोट डालने से रोका जा सकता है। चुनाव आयोग ने हमें आश्वासन किया है कि सख्त कार्यवाही की जाएंगी।

केजरीवाल से मुलाक़ात के बाद चुनाव आयोग ने एक्स पर एक पोस्ट कर कहा है कि आप प्रतिनिधि मंडलसे मिलने के बाद, इलेक्शन कमीशन ऑफ़ इंडिया एक बार फिर इस बात को दोहराती है कि सभी चुनाव अधिकारियों को निष्पक्ष रूप से काम करना जारी रखना चाहिए। चुनाव आयोग ने सभी सामान्य , पुलिस और खर्च का ब्यौरा रखने वाले पर्यवेक्षकों को निर्देश दिया है कि वह रात भर सीमावर्ती क्षेत्रों सहित अन्य क्षेत्र में काली निगरानी रखें और सुनिश्चित करें कि आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन हो। किसी भी तरह के प्रलोभन और धमकी के ख़िलाफ़ बड़ी कार्यवाही करें।

इस मुलाकात से पहले चुनाव आयोग ने मुख्यमंत्री आतिशी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा चुनाव आयोग को लेकर की जा रही टिप्पणियों पर बयान दिया था। चुनाव आयोग ने कहा था कि उसने इस तरह के प्रयासों को नोट किया गया है। लेकिन संयम, बुद्धिमत्ता, उदासीनता के साथ इस तरह के आरोपों को खत्म करने का विकल्प चुना है। चुनाव आयोग ने कहा कि वह इस तरह के आरोपों से प्रभावित नहीं होगा। दिल्ली चुनाव से पहले उठाए गए मुद्दों की जांच की गई और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए स्थापित कानूनी ढांचे को मजबूत प्रक्रिया के तहत काम करते हुए 1.5 लाख से अधिक अधिकारियों ने कार्यवाही की।

यह भी पढ़ें – मध्य प्रदेश में सरकारी स्कूलों के 7,900 छात्रों को बुधवार को मिलेंगी स्कूटी, ई- बाइक के लिए मिलेंगे 1 लाख ,10 हज़ार रुपये।