पिकअप में सवार थे 30 लोग, स्टेयरिंग फेल होने से खाई में गिरा वाहन, 03 की मौत 27 घायल।
पिकअप वाहन में सवार राजकुमार ने बताया कि टाटा खेड़ा के रहने वाले 30 लोग एक पिकअप वाहन में सवार होकर चिरई पानी गांव में एक सगाई समारोह में शामिल होने जा रहे थे। इन 30 लोगों में महिलाएं बच्चे और बुजुर्ग के साथ युवा भी शामिल थे। सभी लोग अपने गांव से मात्र 5 किलोमीटर चले थे तभी ओवरलोड होने की वज़ह से पिकअप का स्टेरिंग फेल हो गया और पिकअप खाई में गिर गया।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ ) TV 9 भारत समाचार जबलपुर (मध्य प्रदेश )।
मध्य प्रदेश के जबलपुर में भीषण सड़क हादसा हो गया। बुधवार शाम को बरेली थाना क्षेत्र के काशी महागवा गांव में तेज़ रफ़्तार पिकअप वाहन खाई में पलट गया। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। जबकि 27 लोग घायल हो गए हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज़ के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पिकअप में सवार थे 30 लोग…………….
जानकारी के मुताबिक, पिकअप वाहन में सवार राजकुमार ने बताया कि एटाखेड़ा के रहने वाले 30 लोग एक पिकअप वाहन में सवार होकर चिरई पानी गांव में एक सगाई समारोह में शामिल होने जा रहे थे। इन 30 लोगों में महिलाएं , बच्चे और बुजुर्ग के साथ युवा भी शामिल थे। सभी लोग अपने गांव से मात्र 5 किलोमीटर चले थे। तभी ओवरलोड होने की वज़ह से पिकअप का स्टेरिंग फेल हो गया और पिकअप खाई में गिर गया। हादसे में मेर सिंह, हरेंदाबाई, धूमकेतु की मौके पर ही मौत हो गई।
ओवरलोड होने के चलते पलटा वाहन………..
बरेला थाने के प्रभारी विजय विश्वकर्मा ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में लोग पिकअप वाहनों का इस्तेमाल सवारी गाड़ी के रूप में करते हैं, और पुलिस की समझाई नहीं मानते, इसी लापरवाही के चलते हादसे होते हैं। वाहन ओवरलोड था, इसलिए खाई में पलट गया, और तीन लोगों की जान चली गई।
यह भी पढ़ें – शिक्षक भर्ती घोटाला, मुश्किल में ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी, 15 करोड़ रुपए मांगने की ऑडियो क्लिप लगी सीबीआई के हाथ।