पीट-पीटकर पत्नी की हत्या, फिर पति ने उठाया खौफ़नाक कदम।
पत्नी की मौत की ख़बर सुनकर आरोपी मौके से फरार हो गया। जब पुलिस ने तलाशी शुरू की तो पता चला कि उसने भी आत्महत्या कर ली है। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद उसके परिवार वालों को सौंप दिया है। दंपत्ति के दो बच्चे हैं। जिनकी उम्र 11 और 15 साल है।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ ) TV 9 भारत समाचार उज्जैन (मध्य प्रदेश )।
जिले के महिदपुर रोड थाना क्षेत्र में शनिवार को एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। आरोप है कि पारिवारिक विवाद में पति ने पहले पत्नी की हत्या की है। फिर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने शव को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंप दिया हैं। मृतक दंपत्ति के दो बच्चे हैं। घटना के बाद गांव और परिवार में सन्नाटा पसरा है।
पत्नी के चरित्र पर करता था संदेह……….
दरअसल, सिंहदेवाला गांव निवासी मृतक शराब का आदी था। वह हमेशा पत्नी के चरित्र पर संदेह करता था। इसी वजह से दोनों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। शनिवार को उसने पत्नी के साथ मारपीट की। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर पुलिस पहुंची एंबुलेंस की मदद से उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पत्नी की मौत की खबर सुनकर आरोपी मौके से फरार गया है। जब पुलिस ने तलाशी शुरू की, तो पता चला कि उसने भी आत्महत्या कर ली है। मृतक के शव को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिवार वालों को सौंप दिया है। दंपत्ति के दो बच्चे हैं। जिनकी उम्र 11 वर्ष और 15 वर्ष हैं।
एडिशनल एसपी पल्लवी शुक्ला ने कहा, “मामले की जांच जारी है, प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मृतक शराब पीने का आदी था। जिस कारण पत्नी से अक्सर विवाद होता था, इसी को लेकर उसने पत्नी की हत्या कर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने मामले में केस दर्ज़ कर आगे की जांच कर रही है।”
यह भी पढ़ें – प्रयागराज महाकुंभ 2025: आस्था, परंपरा और सुव्यवस्था का अद्भुत संगम