मटेरा विधानसभा क्षेत्र में PDA पंचायत का आयोजन, समाजवादी विचारधारा और बाबा साहब के सिद्धांतों पर हुई चर्चा… देखें Video
एकजुटता ही सशक्त भारत की कुंजी
समीउल्ला खान : मटेरा :बहराइच : उत्तर प्रदेश। मटेरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत मोहरबा के कोरयानपुरवा चौराहे पर रविवार को PDA पंचायत का आयोजन किया गया, जहां समाजवादी विचारधारा और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के सिद्धांतों पर गहन चर्चा हुई। पंचायत में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता शामिल हुए।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मटेरा विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष श्री जवाहर लाल यादव ने की, जबकि मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष डॉ. अनवारूल रहमान खान रहे। उन्होंने पंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार संविधान में बदलाव करना चाहती है, जिसे रोकने के लिए सभी वर्गों को एकजुट होने की आवश्यकता है।
संविधान और सामाजिक न्याय पर जोर
डॉ. अनवारूल रहमान खान ने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा से पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक वर्गों के हक और अधिकारों के लिए संघर्ष करती आई है, और भविष्य में भी करती रहेगी। उन्होंने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर संविधान और सामाजिक न्याय की रक्षा के लिए संघर्ष करने की अपील की।
पंचायत में उपस्थित प्रमुख लोग
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी और स्थानीय समुदाय के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें पुल्लू गौतम, हरिहर कोरी, शिवबचन गौतम, रोहित प्रसाद, कुंवारे कोरी, राजेंद्र प्रसाद, कमलेश कोरी, जोगेंद्र प्रसाद, घनश्याम प्रसाद, ननकू कोरी, रामनिवास, हाफिज रहमत अली, इद्रीस, नफ़ीश, बाबू, तजाममूल, मोबीन, मुबारक, राजू, अब्दुल सलाम, सलीम, महमूद, इसरार अहमद, रियासत, अच्छु, उमर, दिनेश यादव, मास्टर अखिलेश यादव, श्यामबिहारी सहित कई अन्य गणमान्य लोग शामिल रहे।
एकजुटता ही सशक्त भारत की कुंजी… देखें Video 👇
कार्यक्रम में वक्ताओं ने संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए एकजुटता पर बल दिया। वक्ताओं ने कहा कि जब तक वंचित, पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक समुदाय संगठित नहीं होंगे, तब तक एक सशक्त भारत का निर्माण संभव नहीं होगा।