पत्नी का मर्डर करने के बाद पति सरेंडर करने पुलिस थाने पहुंचा
चाकू से पत्नी पर ताबड़तोड़ 10 बार किये, पति-पत्नी दोनों में 2 साल से चल रहा था झगड़ा।
मुकेश कुमार क्राइम एडिटर इन चीफ TV9 भारत समाचार रायपुर (पाली)। पत्नी से 2 साल से आए दिन होने वाले झगड़ों से तंग आकर पति ने चाकू से ताबड़तोड़ 10 बार कर उसका मर्डर कर दिया। इसके बाद आरोपी लाश को घर में छोड़ कर दो किलोमीटर पैदल चलकर थाने पहुंच गया और बोला मैंने पत्नी को मार डाला है। वारदात पाली जिले के रायपुर मारवाड़ थाना इलाके के बर गांव में शनिवार सुबह 6:00 बजे हुई।
यह भी पढ़ें : राजस्थान के नेताओं पर क्यों नाराज हुए राहुल गांधी
प्राप्त जानकारी के अनुसार बर गांव निवासी कैलाश सैन 50 वर्ष का शनिवार सुबह पत्नी कृष्णा 45 वर्ष से झगड़ा हुआ था। जिसके चलते तैश में आकर कैलाश ने कृष्ण पर चाकू से ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया। कृष्ण के पेट, हाथ, सिर समेत शरीर पर चाकू के वार के 10 जख्म हो गए। कुछ देर में कृष्ण ने दम तोड़ दिया। वारदात के बाद आरोपी घर से 2 किलोमीटर दूर थाने में पहुंचा और सरेंडर कर दिया।
आरोपी को लेकर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो फर्श पर कृष्णा का शव लहूलुहान हालत में पड़ा था। पुलिस टीम ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। इसके बाद शव को बर के राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया।
आरोपी ने पुलिस को बताया कि करीब 2 साल से पत्नी से घर की छोटी-मोटी बातों को लेकर झगड़ा होता रहता था। इससे वह तनाव में था। शनिवार कल सुबह दंपति के बीच पहले कहा सुनी हुई और फिर मारपीट हुई । इसके बाद उग्र होकर कैलाश रसोई में पड़ा चाकू उठा लाया और पत्नी के गले, हाथ, पेट समेत कई जगह पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। कैलाश और कृष्णा के 25 साल की एक बेटी और दो बेटे हैं। कैलाश मजदूरी करता है। घटना की सूचना मिलने पर बार हॉस्पिटल की मोर्चरी के बाहर मॄतका के परिजन व ग्रामीण पहुंच गए।
यह भी पढ़ें : राजस्थान के नेताओं पर क्यों नाराज हुए राहुल गांधी