परिक्षेत्रीय स्तर पर चलाएं जा रहें “ऑपरेशन शस्त्र” की डीआईजी महोदय ने की समीक्षा।

अभियान के दौरान परिक्षेत्र स्तर पर अवैध शासन के अंतर्गत कुल 163 अभियुक्तों को गिरफ़्तार कर जेल भेजा गया है। फायरिंग प्रकरणों में कुल 23 अभियुक्त ऑन के विरुद्ध कार्यवाही की गई है। इसके अलावा, परिक्षेत्र के अधीनस्थ जनपदों में पढ़ने वाली सभी शास्त्र की दुकानों का सत्यापन किया गया है। मेरठ परिक्षेत्र में 69 दुकानें पंजीकृत की गई है। जिनका सत्यापन हो चुका है। जिम 55 क्रियाशील और 14 निष्क्रिय हैं। मेरठ परिक्षेत्र के जनपदों में 06 शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण की भी कार्यवाही की गई है।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ )TV 9 भारत समाचार मेरठ (उत्तर प्रदेश )।

डीआईजी मेरठ परिक्षेत्र श्री कलानिधि नैथानी द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन शस्त्र के अंतर्गत 03 सप्ताह में 186 अभियुक्त गिरफ़्तार…….

परिक्षेत्र के अधीनस्थ जनपदों में गोलीबारी की बढ़ती घटनाओं की रोकथाम के लिए परिक्षेत्र स्तर पर दिनांक 05/02/2025 से ऑपरेशन शस्त्र चलाया गया है। जिसके अंतर्गत कार्यवाही करते हुए अपराधियों पर कड़ा प्रहार किया गया है। अभियान के दौरान परिक्षेत्र स्तर पर अवैध शस्त्र के अंतर्गत कल 163 अभियुक्तों को गिरफ़्तार कर जेल भेजा गया है।

फायरिंग प्रकरणों में कुल 23 अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है। इसके अलावा, परिक्षेत्र के अधीनस्थ जनपदों में पड़ने वाली सभी शस्त्र की दुकानों का सत्यापन किया गया।

यह भी पढ़ें – अब्दुल्ला आज़म रामपुर कोर्ट में पेश हुए, 35 मामलों में लगाई हाज़िरी, 2 दिन पहले जेल से हुए रिहा।

मेरठ परिक्षेत्र में 69 दुकानें पंजीकृत हैं, इनका सत्यापन हो चुका है। जिनमें 55 क्रियाशील व 14 निष्क्रिय है। मेरठ परिक्षेत्र के जनपदों में 06 शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण की भी कार्यवाही की गई है। अभियान निरंतर जारी है।

जनपद मेरठ ने ऑपरेशन की शुरुआत से अब तक 51 अभियुक्तों को अवैध तमंचा कारतूस सहित गिरफ़्तार किया है एवं फायरिंग, हर्ष फायरिंग के प्रकरणों में 11 अभियुक्तों  के विरुद्ध कार्यवाही की गई है। शस्त्र की 29 दुकानों में से सभी का सत्यापन कर लिया गया है, जिनमें से शस्त्र की 06 दुकानें निष्क्रिय हैं।

जनपद बुलंदशहर में 65 अभियुक्त को अवैध तमंचा कारतूस सहित गिरफ़्तार किया गया, और फायरिंग के 02 प्रकरणों 05 अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है। जनपद में शस्त्र की 26 दुकानें हैं। जिनका सत्यापन कर लिया गया है। जिनमें 03 शस्त्र दुकानें निष्क्रिय हैं एवं शस्त्र निरस्तीकरण के 03 प्रस्ताव भेजे गए हैं।

जनपद बागपत में 21 अभियुक्तों को अवैध तमंचा कारतूस सहित गिरफ़्तार किया गया और फायरिंग के 06 प्रकरणों मे 06 अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है। जनपद में शस्त्र की 03 दुकानें हैं, जो निष्क्रिय हैं एवं शस्त्र निरस्तीकरण का 01 प्रस्ताव भेजा गया है।

जनपद हापुड़ में 26 अभियुक्तों को अवैध तमंचा कारतूस के साथ गिरफ़्तार किया गया है और फायरिंग के 01 प्रकरण में शस्त्र की 11 दुकानें हैं। जिनका सत्यापन हो चुका है। 02 दुकान निष्क्रिय हैं, एवं शस्त्र निरस्तीकरण 02 प्रस्ताव भेजे गए हैं।

यह भी पढ़ें – राजकीय आईटीआई में अप्रेंटिस मेला आयोजित, युवाओं को मिला रोजगार का सुनहरा मौका