नशा तस्कर अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कब्जे से 100 ग्राम अवैध स्मैक बरामद
गिरफ्तारी में बरामदगी के आधार पर थाना नकुड़ पर, मुकदमा एनडीपीएस एक्ट मे पंजीकृत किया गया।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ) TV9 भारत समाचार सहारनपुर (उत्तर प्रदेश)। थाना नकुल पुलिस टीम ने नशीले पदार्थ के तस्करी करने वाले एक शातिर नशा तस्कर अभियुक्त गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से 100 ग्राम अवैध इसमें बरामद की गई है। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग ₹2,00,000 मानी जा रही है। इसी के साथ नशा तस्कर तस्करी में प्रयुक्त हुंडई वर्ना गाड़ी 207 एमवी एक्ट मे सीज की गई है।
यह भी पढ़ें :मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के अंतर्गत 10 लाख युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ना होगा शुरू
प्राप्त जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा नशीले पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाई जा रहे अभियान के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकार नकुड़ के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र गौतम के कुशल नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर थाना नकुड़ पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान एक नशा तस्कर अभियुक्त विक्रम पुत्र रुलियाराम निवासी जिसका मकान नंबर 4551/ 7 मोहल्ला गांधीनगर कुरुक्षेत्र थाना कृष्णा गेट जनपद कुरुक्षेत्र हरियाणा को 100 ग्राम अवैध स्मैक तस्करी में प्रयुक्त हुंडई वर्ना गाड़ी सहित ग्राम आसराखेड़ी मोड़ से गिरफ्तार किया गया है।
तस्करी में प्रयुक्त वर्ना कार रंग सफेद रजिस्टर्ड संख्या HR01 AC 8007 को मौके पर ही धारा 207 एमबी एक्ट मे सीज किया गया है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना नकुड़ पर मुकदमा एनडीपीएस एक्ट के में पंजीकृत किया गया है। मौके से फरार अभियुक्त विक्रम के साथी के बारे में जानकारी कर उसके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त विक्रम उपरोक्त के विरुद्ध वैदिक कार्यवाही कर समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें :मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के अंतर्गत 10 लाख युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ना होगा शुरू