नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ में मोतिहारी की बेबी की मौत, शव लेकर घर पहुंचे पिता।

शनिवार को कुंभ स्नान के लिए निकली बेबी की मां घटना की सूचना मिलने के बाद आधे रास्ते से घर लौट आई। घर पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। बेबी के पिता प्रभु साह बेबी का शव लेकर घर पहुंचे। बेबी इंटर पास करने के बाद दिल्ली के बिजवासन में अपने पिता के साथ रहती थी और वही एक कंपनी में काम करके परिवार की आर्थिक मदद करती थी। जबकि उसके पिता वहां मजदूरी करते हैं।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ ) TV 9 भारत समाचार मोतिहारी (बिहार )।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ स्नान जाने के दौरान हादसे की शिकार हुई पूर्वी चंपारण के बंजरिया की रहने वाली बेबी का शव घर पहुंचा।

शव पहुंचने की ख़बर मिलते ही घर पर ग्रामीणों के अलावा नेताओं की भीड़ इकट्ठा हो गई। शनिवार को कुंभ स्नान करने के लिए बच्चे की मां घटना की सूचना मिलने के बाद आधे रास्ते से घर लौट आई।

यह भी पढ़ें – थाना मंडी पुलिस और नियातृ निगम चौकी प्रभारी की पुलिस टीम ने शातिर मोटरसाइकिल चोर पकड़ा।

घर पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। बेबी के पिता प्रभु साह बेबी का शव लेकर घर पहुंचे। बेबी इंटर पास करने के बाद दिल्ली के बिजवासन में अपने पिता के साथ रहती थी और वही एक कंपनी में काम करके परिवार की आर्थिक मदद करती थी।

जबकि उसके पिता वहां मजदूरी करते हैं। बेबी के पिता प्रभु साह ने बताया है कि मेरी बेटी अपनी चाची, चचेरी बहन अन्य सगे संबंधियों के साथ दिल्ली से महाकुंभ स्टेशन से प्रयागराज जाने के लिए स्टेशन पर गई थी।

जहां ट्रेन में चढ़ने के दौरान हुई भगदड़ में उसकी मौत हो गई। जबकि उसकी चचेरी बहन जख्मी है। जिसका इलाज चल रहा है। वही बच्चे की मां गायत्री देवी ने बताया है कि बेबी 6 बेटियों में सबसे छोटी थी। मुझे बेटा नहीं है। उससे बड़ी सभी बेटियों की शादी हो चुकी है। केवल उसकी शादी नहीं हुई थी। घटना की जानकारी मिलने और बेबी का शव आने की सूचना के बाद शहर के वार्ड नंबर 22 स्थित उसके घर पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई।

यह भी पढ़ें – रायवाला क्लाथ मार्केट एसोसिएशन चुनाव को लेकर व्यापारियों में रोष, फर्जीवाड़े के आरोप।