नई दिल्ली: सीबीआई छापे से भड़के सत्यपाल मलिक
मैं बीमार हूं फिर भी तानाशाह कर रहा परेशान - सत्यपाल मलिक।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ) TV9 भारत समाचार नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के आवास पर गुरुवार को सीबीआई की टीम पहुंची एजेंसी के अधिकारियों ने इस दौरान उनके घर पर किरु हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट में हुए घोटाले से जुड़े दस्तावेज खंगाले। अपने घर पर सीबीआई की टीम पहुंचने से सत्यपाल मलिक भड़क गये हैं, और उन्होंने बिना नाम लिए ही सीधे पीएम मोदी पर निशाना साधा है।
यह भी पढ़ें :शिक्षा विभाग का लिपिक, एक लाख रुपए की घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
सत्यपाल मलिक का कहना है, कि सीबीआई ने उनके घर पर यह छापेमारी ऐसे वक्त में की है। जब वह बीमार होने के चलते अस्पताल में भर्ती हैं। सतपाल मलिक ने कहा कि वह पिछले तीन-चार दिनों से बीमार है। सत्यपाल मलिक ने ट्वीट किया है कि पिछले तीन-चार दिनों से मैं बीमार हूं और अस्पताल में भर्ती हूं।
इसके बावजूद मेरे मकान में तानाशाह द्वारा सरकारी एजेंसी से छपे डलवाए जा रहे हैं। मेरे ड्राइवर, मेरे सहायक के ऊपर भी छापे मार कर उनको बेबजह परेशान किया जा रहा है। मैं किसान का बेटा हूं, इन छांपों से घबराऊंगा नहीं। मैं किसानों के साथ हूं।
एक और ट्वीट करते हुए सतपाल मलिक ने कहा, कि मेरे पास चार-पांच कुर्ते से ज्यादा कुछ नहीं मिलेगा। सत्यपाल मलिक ने लिखा है कि मैंने भ्रष्टाचार में शामिल जिन व्यक्तियों की शिकायत की थी उन व्यक्तियों की जांच ना करके मेरे आवास पर सीबीआई द्वारा छापेमारी की गई है।
मेरे पास चार पांच कुर्ते पजामे के सिवा कुछ नहीं मिलेगा। तानाशाह सरकारी एजेसियों का गलत दुरुपयोग करके मुझे डराने की कोशिश की कोशिश की जा रही है। मैं किसान का बेटा हूं ना मैं डरूंगा ना मैं झुकूंगा। इस तरह सत्यपाल मलिक ने अपने इरादे जाहिर कर दिए है, कि वह किसान आंदोलन का समर्थन करते रहेंगे।
बता दें कि सत्यपाल मलिक ने इससे पहले भी 2020 – 21 में हुए किसान आंदोलन का भी समर्थन किया था। और सरकार पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था। जम्मू कश्मीर के अलावा मेघालय और गोवा के भी राज्यपाल रहे सत्यपाल मलिक मोदी सरकार के खिलाफ लगातार मुखर रहे हैं।
उन्होंने ही जम्मू कश्मीर में किस्तबाड़ा के पास कीरु हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट में घोटाले का आरोप लगाया था। उनका कहना था कि 2200 करोड रुपए के इस प्रोजेक्ट की मंजूरी वाली फाइल उनके पास भी आई थी। उन्हें कहा गया था, कि यदि वह फाइल को पास कर दे तो 300 करोड रुपए की रिश्वत उन्हें मिलेगी।
सत्यपाल मलिक ने दावा किया था कि उन्होंने इस फाइल को पास नहीं किया था। उनके पास आने के बाद ही एजेंसी ने केस दर्ज किया था और अप्रैल 2022 से ही मामले की जांच चल रही है। सीबीआई की टीम दिल्ली के आर के पुरम स्थित सत्यपाल मलिक के घर के अलावा उनके बागपत वाले पैतृक आवास पर भी पहुंची।
टीम ने पूर्व स्वराज्यपाल की संपत्ति का ब्यौरा जुटाया और पारिवारिक लोगों से पूछताछ की। सीबीआई टीम अभी भी सत्यपाल मलिक के पारिवारिक भाई के यहां डेरा जमाए हुए हैं। जम्मू कश्मीर के राज्यपाल रहे सत्यपाल मलिक बागपत के सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के हिसाबदा गांव के रहने वाले हैं।
हालांकि पिछले कई वर्षों से वे परिवार के साथ दिल्ली के आर के पुरम में रहते हैं। गुरुवार सुबह सीबीआई की गाजियाबाद शाखा की पांच सदस्य टीम सत्यपाल मलिक के पैतृक गांव पहुंची। टीम में सतपाल मलिक के पारिवारिक लोगों से पूर्व राज्यपाल की संपत्ति का ब्यौराज जुटाया। इसके बाद टीम ने सत्यपाल मलिक के मकान के फोटो लिए।
इस दौरान सत्यपाल मलिक के पारिवारिक भाई सतवीर मलिक ने फोन से टीम की सत्यपाल मलिक की बात कराई। बताया जाता है की टीम ने सत्यपाल मलिक से संपत्ति के बारे में जानकारी जुटायी और उनके कुशल क्षेम जाना। अभी भी टीम हिसाबदा गांव में डेरा जमाए हुए हैं। वहीं पूर्व गवर्नर के मकान पर सीबीआई पहुंचने के बाद गांव में हड़कंप जैसी स्थिति बनी हुई है।
यह भी पढ़ें : शिक्षा विभाग का लिपिक, एक लाख रुपए की घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार