नवीन मंडी में दो कारोबारी फर्मों पर जीएसटी का छापा मुज़फ्फरनगर।

स्टेट जीएसटी विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर दीक्षित के निर्देश पर डिप्टी कमिश्नर विवेक मिश्रा ने नवीन मंडी में खाद्य तेल कारोबारी के प्रतिष्ठान पर छापेमारी की। इस दौरान उन्होंने विनायक ट्रेडर्स और जैन ट्रेडर्स के प्रतिष्ठानों में छापे के दौरान स्टॉक की जांच की है। इसके साथ ही वहां इसके साथ ही क्रय-विक्रय के बिलों सहित खरीदे गए माल के बिल पेपर भी परखें गए हैं। बुधवार दोपहर शुरू हुई जांच में प्रथम दृष्टया बिलों में गड़बड़ी सामने आने की बात कही गई है।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV 9 भारत समाचार नई दिल्ली। 

नवीन मंडी में दो कारोबारी फर्मों पर जीएसटी का छापा मुज़फ्फरनगर। ज़िला मुख्यालय पर कुकड़ा स्थित नवीन मंडी में व्यापारी फर्म विनायक ट्रेडर्स और जैन ट्रेडर्स के प्रतिष्ठानों पर स्टेट जीएसटी के अधिकारियों की टीम ने छापेमार कार्रवाई की है। इसको लेकर मंडी क्षेत्र में हलचल मच रही है। नवीन मंडी से कई व्यापारी अपने प्रतिष्ठान बंद कर चले गए हैं। 

वहीं इस कार्यवाही के दौरान विभागीय अधिकारियों ने वहां मिले स्टॉक के साथ लेन-देन का ब्यौरा अपने क़ब्ज़े में करते हुए दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि दस्तावेजों में टैक्स चोरी का मामला पकड़ा गया है। उसकी जांच का काम जारी है। छापे की सूचना पर गुंड मंडी के व्यापारी भी एकत्रित हो गए थे। लेकिन किसी प्रकार का कोई विरोध देखने को नहीं मिला।

स्टेट जीएसटी विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर दीक्षित के निर्देश पर डिप्टी कमिश्नर विवेक मिश्रा ने नवीन खाद खाद्य, तेल, कारोबारी के प्रतिष्ठान पर छापेमारी की है। इस दौरान उन्होंने विनायक ट्रेडर्स और जैन ट्रेडर्स के प्रतिष्ठानों में छापे के दौरान स्टॉक की जांच की है। इसके साथ ही वहां क्रय- विक्रय के बिलों सहित खरीदे गए माल के बिल भी परखें गए हैं। बुधवार दोपहर शुरू हुई जांच में प्रथम दृष्टया बिलों में गड़बड़ी सामने आने की बात कही गई है। लेकिन जांच कार्य देर तक चलने की संभावना है।

गुड मंडी के व्यापारी संजय मित्तल भी छापेमारी होने की सूचना पर अन्य व्यापारियों के साथ वहां पहुंचे थे। उन्होंने अंदर जाने का प्रयास किया। लेकिन जांच प्रभावित होने की संभावना को देखते हुए टीम के अधिकारियों ने उनको अंदर नहीं आने दिया।

यह भी पढ़ें – मध्य प्रदेश बोर्ड 10 वीं और 12वीं की परीक्षा में नहीं मिलेगी सप्लीमेंट्री कॉपी, तो फिर कैसी होंगी आंसर शीट?