नवागत थाना प्रभारी मंझिला ने पत्रकारों के साथ की बैठक, अपराधियों को किसी क़ीमत पर बख़्शा नहीं जाएगा।

जो जनपद हरदोई में लगभग 3 वर्षों से विभिन्न स्थानों में कार्यरत रह चुके हैं। काफ़ी समय तक क्राइम ब्रांच में जिम्मेदारी संभाली उसके बाद सुरसा थाना अध्यक्ष रहे, कोतवाली पिहानी में वरिष्ठ उपनिरीक्षक एवं को गौसंगज चौकी इंचार्ज और अब मंझिला थाने की जिम्मेदारी मिली है।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV 9 भारत समाचार ….मंझिला ….(हरदोई )।

हरदोई जनपद के मंझिला थाना के नवागत थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार यादव द्वारा थाने का चार्ज संभालने के बाद आज पत्रकारों के साथ बैठक की और क्षेत्र के बारे में विस्तृत जानकारी ली। प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार यादव मूलत : अयोध्या जनपद के मूल निवासी है जो जनपद हरदोई में लगभग 3 वर्षों से विभिन्न थानों में कार्यरत रह चुके हैं। काफ़ी समय तक क्राइम ब्रांच में जिम्मेदारी संभाली, उसके बाद सुरसा थाना अध्यक्ष रहें।

यह भी पढ़ें – संविधान सम्मान यात्रा एवं संविधान वितरण थीम के तहत किया गया कार्यक्रम आयोजित

कोतवाली पिहानी में वरिष्ठ उप निरीक्षक एवं गौसंगज चौकी इंचार्ज और अब मंझिला थाने की जिम्मेदारी मिली हैं। बैठक में नवागत प्रभारी निरीक्षक ने कहा है कि मैं शासन की मंशा के अनुसार कार्य करूंगा और थाने पर आने वाले हर पीड़ित की समस्या सुनकर उसकी गुणवत्तापूर्ण तत्काल निदान करने का प्रयास करूंगा। मेरा प्रयास होगा कि क्षेत्र में अमन चैन रहें।

अपराधियों को किसी क़ीमत पर बख़्शा नहीं जाएगा। गोकशी करने वालों पर कठोरतम कार्यवाही की जाएगी। अभियान चलाकर शराब माफियाओं पर भी होगी कार्यवाही। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार और पत्रकार एकता एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्यपाल सिंह, मुकेश राठौर, सलमान अहमद, कुलदीप सिंह, कपिल मिश्रा, प्रदीप सिंह , अखिलेश राजवंशी, सुधीर अवस्थी, अंकित कुमार, शिवांग सिंह, राघवेंद्र सिंह आदि लोग मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें – संविधान सम्मान यात्रा एवं संविधान वितरण थीम के तहत किया गया कार्यक्रम आयोजित