मुज़फ्फरनगर में दो युवकों को मारी गोली, इलाज़ के दौरान एक की हुई मौत, मुठभेड़ में नाबालिक समेत दो आरोपी गिरफ़्तार।
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, बुधवार को मुठभेड़ करते हुए पुलिस ने 10 घंटे के अंदर आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है। उन्होंने बताया है कि बुधवार सुबह पुलिस ने मंडी कोतवाली क्षेत्र के राजवहा पटरी पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें मुख्य आरोपी योगराज त्यागी गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ़्तार कर लिया है।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ )TV 9 भारत समाचार मुज़फ्फरनगर (उत्तर प्रदेश )।
जिले के थाना क्षेत्र नई मंडी में मंगलवार देर शाम खुलेआम फायरिंग से सनसनी मच गई। गोली लगने से एक युवक की मृत्यु हो गई है। वहीं एक अन्य युवक घायल है। जिसका इलाज़ ज़िला अस्पताल में चल रहा है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं, दूसरी और बुधवार को पुलिस ने मुठभेड़ में दो आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया। माना जा रहा है कि वर्चस्व को लेकर आरोपी ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था। मामले में सीईओ नई मंडी रूपाली राय ने बताया कि अग्रसेन बिहार में गोली चलने की सूचना मिली थी। दो लोगों को गोली लगी है। जिनको तुरंत अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। घायलों में एक युवक की मौत हो चुकी हैं। दूसरे को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है, उपचार होते ही बयान लिया जाएंगा।
उन्होंने बताया है कि अभी इस मामले की जांच की जा रही है। जो लोग कैमरे में है उनको वेरीफाई किया जा रहा है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, बुधवार को मुठभेड़ करते हुए पुलिस ने 10 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है। उन्होंने बताया है कि बुधवार सुबह नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के राजवाह पटरी पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें मुख्य आरोपी योगराज त्यागी गोली लगने से घायल हो गया है। जबकि उसके नाबालिक साथी 17 वर्ष को भी कांबिंग के दौरान दबोच लिया है।
पुलिस के मुताबिक, मामला नई मंडी इलाके का है। जहां मंगलवार करीब 8:30 बजे अग्रसेन विहार में एक हॉस्पिटल के सामने बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी। फायरिंग में मेरठ के कंकरखेड़ा निवासी विशाल देशवाल की मौत हो गई थी। जबकि अग्रसेन विहार निवासी अनुज गंभीर रूप से घायल हो गया था। चिकित्सकों ने घायल को मेरठ रेफर कर दिया हैं।
यह भी पढ़ें – एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने किया कस्तूरबा बालिका विद्यालय का औचक निरीक्षण, मुज़फ्फरनगर।