मुसलमानों के लिए अस्पतालों में अलग वार्ड बनें, बलिया में भाजपा विधायक है बोले – होली से दिक्कत तो इलाज़ भी अलग कराएं, राजभर ने पल्ला झाड़ा।
ऐसे में योगी जी को एक कमरा और बना देना चाहिए ताकि मुसलमान वहां दूसरी विंग में जाकर अपना इलाज़ कराएं। हम भी सुरक्षित महसूस करें। पता नहीं कौन हमारे खाने में थूक दें।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ ) TV 9 भारत समाचार बलिया (उत्तर प्रदेश )।
बलिया से भाजपा विधायक केतकी सिंह ने मेडिकल कॉलेजों में मुस्लिमों के इलाज़ के लिए अलग से वार्ड बनाने की मांग की है।
उन्होंने कहा है कि मुसलमानों को होली, राम नवमी, दुर्गा पूजा में दिक्कत होती है, हो सकता है कि हमारे साथ इलाज़ करवाने में भी दिक्कत हो।
ऐसे में योगी जी को एक कमरा और अलग बना देना चाहिए, ताकि मुसलमान वहां दूसरी विंग में जाकर अपना इलाज़ कराएं। हम भी सुरक्षित महसूस करें। पता नहीं कौन हमारे खाने में थूक दें…….
इन सबसे हम लोग बच जाएंगे। बांसडीह के विधायक केतकी सिंह ने 10 मार्च को अपने आवास पर मीडिया से बातचीत के दौरान यह बातें कही है।
योगी सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने विधायक केतकी सिंह के बयान से किनारा कर लिया है।
उन्होंने कहा कि जब कोई दुर्घटना होती है, तो लोग सिर्फ खून की जरूरत देखते हैं।
कोई यह नहीं पूछता है कि वह खून हिंदू का है, मुस्लिम का है, सिख का है, या ईसाई का है।
यह भी पढ़ें – वाराणसी में पारा 33 के पार, परेशान करने लगी धूप की तल्खी, तापमान 40 तक पहुंचने के आसार।