मुर्गा काटने वाले चाकू से हत्या, बेटे को भी किया घायल, कूड़ा फेंकने को लेकर मीट विक्रेता ने दिया वारदात को अंजाम।

अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार रावत ने बताया है कि तिवारी पुरवा निवासी 25 वर्षीय यासीन की बहराइच रोड स्थित जिला परिषद कॉलोनी के पास ही खराद की दुकान है। बंगाल में गांव का ही रहने वाला सुल्तान मीट की दुकान चलाता है। दोनों ने अपनी दुकान के सामने कूड़ा फेंकने के विवाद हो गया था। जिसके पास सुल्तान ने यासीन पर चाकू से हमला कर दिया। बेटे ने बचाव किया तो उस पर चाकू हमला कर गंभीर रूप से घायल हो गए।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ ) TV 9 भारत समाचार गोंडा (उत्तर प्रदेश )।

जिले में मामूली विवाद में दुकानदार ने पड़ोसी के चाकू से गोदकर हत्या कर दी। हमले का विरोध करने पहुंचे बेटे को भी घायल कर दिया। वारदात को अंजाम देखकर आरोपी मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराने के साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुक़दमा दर्ज़ कर तहरीर पर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, नगर कोतवाली क्षेत्र के बहराइच रोड स्थित जिला पंचायत कॉलोनी के पास तिवारी पुरवा निवासी यासीन खराद की दुकान है और बगल में सुल्तान की मीट की दुकान हैं। दोनों के बीच सोमवार की सुबह कूड़ा फेंकने को लेकर विवाद हो गया।

विवाद बढ़ने के बाद सुल्तान ने यासीन पर मीट काटने वाले चापड़ (चाकू) हमला कर हत्या कर दी। बेटे ने बीच बचाव किया तो उसे पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल हो गए। आस-पास के लोगों ने घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। यहां यासीन की मौत हो गई। हत्या की इस वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। परिजनों की तहरीर पर आरोपी के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज़ कर कार्यवाही कर रही है।

अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार रावत ने बताया है कि तिवारी पुरवा निवासी 50 वर्षीय यासीन की बहराइच रोड स्थित जिला परिषद कॉलोनी के पास ही खराद की दुकान है। बगल में गांव का ही रहने वाला सुल्तान मीट की दुकान चलाता है। दोनों ने अपनी दुकान के सामने कूड़ा फेंकने पर विवाद हो गया। जिसके बाद सुल्तान ने यासीन पर चाकू से हमला कर दिया। पिता को बचाने दौड़े यासीन के बेटे दानिश पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने घायलों के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर यासीन की मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुक़दमा दर्ज़ कर आरोपी की तलाश में जुट गई हैं।

यह भी पढ़ें – हल्दी की खेती के प्रशिक्षण के लिए हरिद्वार रवाना हुए किसान, डीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना