मुख्यमंत्री योगी की हाई लेवल मीटिंग, प्रशासन में मचा हड़कंप।
सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक के बाद कुछ अधिकारियों पर कार्यवाही की जा सकती है। मुख्यमंत्री की सख्ती को देखते हुए शासन से कई बड़े अफसरों कोमो के पर भेजने की तैयारी है। चीफ सेक्रेटरी मनोज सिंह, प्रमुख सचिव संजय प्रसाद, डीजीपी प्रशांत कुमार, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश बैठक में शामिल है।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ )TV 9 भारत समाचार लखनऊ (उत्तर प्रदेश )।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास 5, कालिदास मार्ग पर एक अहम बैठक बुलाई है। इस हाई लेवल मीटिंग में शासन और प्रशासन के बड़े अधिकारी शामिल हो रहे हैं। बैठक का मुख्य उद्देश्य मौजूदा परिस्थितियों की समीक्षा करना और आगे की रणनीति पर मंथन करना है।
सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक के बाद कुछ अधिकारियों पर कार्यवाही के गाज गिर सकती हैं। मुख्यमंत्री की सख्ती को देखते हुए शासन से कई बड़े अफसरों को मौके पर भेजने की तैयारी है। चीफ सेक्रेटरी मनोज सिंह, प्रमुख सचिव संजय प्रसाद, डीजीपी प्रशांत कुमार और एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश बैठक में शामिल है। माना जा रहा है कि हालात की गंभीरता को देखते हुए यह अफसर सीधे मौके पर जाकर स्थिति का जायज़ा ले सकते हैं।
इस उच्च स्तरीय बैठक को लेकर प्रशासनिक गलियारों में खलबली मची हुई है। प्रयास लगाएं जा रहे है कि कुछ अफसरों पर योगी सरकार की गाज गिर सकती है। राज्य में कानून व्यवस्था और प्रशासनिक कार्यशैली को लेकर मुख्यमंत्री की पैनी नज़र बनी हुई है।
यह भी पढ़ें – होमगार्ड जवान को दिनदहाड़े मारी गोली, मामूली विवाद में ट्रैक्टर चालक ने तमंचे से की फायरिंग।
ऐसे में अगर किसी स्तर पर लापरवाही पाई जाती है, तो जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही तय मानी जा रही हैं।
महाकुंभ 2025 को लेकर भी मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश……..
इसी बीच, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने मां कुंभ 2025 को लेकर भी बड़ा बयान दिया है। उन्होंने ट्वीट कर श्रद्धालुओं से अपील की है कि वह प्रशासन के निर्देशों का पालन करें, और संगम नोज की ओर जाने का प्रयास न करें।
मुख्यमंत्री ने कहा, “कि मां गंगा के जिस घाट के आप समीप हैं, वहीं स्नान करें, सभी श्रद्धालु अफवाहों से बचें, और शांतिपूर्वक स्नान करें।”
इस बैठक के बाद क्या बड़े फैसले लिए जाएंगे? यह देखने वाली बात होंगी। लेकिन एक बात तो तय है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं करेंगे। जो भी अफसर अपने कार्य में लापरवाही बरतेंगे, उन पर कड़ी कार्यवाही होना तय हैं। बैठक खत्म होने के बाद जल्द ही प्रशासनिक फेर बदल देखने को मिल सकता हैं।
यह भी पढ़ें – सुप्रीम कोर्ट ने सीएम चंद्रबाबू नायडू के ख़िलाफ़, CID मामलों को CBI सौंपने की याचिका ख़ारिज की।