मोतिहारी में स्कूल की पानी की टंकी में डाला सल्फास, आफत में आई 300 बच्चों की जान।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रेम नारायण ने बताया है कि सुबह 9:00 बजे विद्यालय खोलकर ऑफिस में बैठा था। तेज गंध महसूस हुई। बगल में ही रसोई घर है। गंध को लेकर शिक्षकों के साथ जांच पड़ताल शुरू की, तो एक सल्फास का रैपर मिला। इस स्कूल में लगभग 300 बच्चे पढ़ते हैं। नल के पानी की जांच की गई तो उसमें से भी गंध आ रही थी। फिर पानी की टंकी की जांच करने पर उसमें से भी तेज गंध आ रही थी। विद्यार्थियों को पानी पीने से मना किया गया।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ ) TV 9 भारत समाचार मोतिहारी ( बिहार )।
पूर्वी चंपारण जिला के चकिया प्रखंड स्थित एक विद्यालय के पानी टंकी में असामाजिक तत्वों द्वारा सल्फास नामक ज़हर डाल दिए जाने की जानकारी मिलने के बाद हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि तब तक किसी भी विद्यार्थी ने टंकी के पानी को नहीं पिया था।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने स्थानीय मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य और शिक्षा समिति के सदस्यों घटना की जानकारी दी। घटना चकिया प्रखंड के कोयला बेलवा गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय का है। प्रधानाध्यापक ने घटना को लेकर स्थानीय थाने में अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ आवेदन किया है।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रेम नारायण ने बताया है कि सुबह 9:00 बजे विद्यालय खोलकर ऑफिस में बैठा था। तेज गंध महसूस हुई। बगल में ही रसोई घर है। गंध को लेकर शिक्षकों के साथ जांच पड़ताल शुरू की, तो एक सल्फास का रैपर मिला। इस स्कूल में लगभग 300 बच्चे पढ़ते हैं। उसके बाद नल के पानी की जांच की गई। तो उसमें से भी गंध रही थी। फिर पानी की टंकी की जांच करने पर उसमें से भी तेज गंध मिली।
यह भी पढ़ें – बेटा-बेटी की गवाही पर पिता को 10 साल कैद, प्रताड़ना से तंग पत्नी ने दे दी थी जान, जज ने की अहम टिप्पणी।
विद्यार्थियों को पानी पीने से मना किया गया और भोजन भी नहीं बनाया गया। उसके बाद मुखिया समेत सभी पंचायत प्रतिनिधि और ग्रामीणों को बुलाकर इसकी सूचना दी गई-
प्रेमनारायण, प्रधानाध्यापक, राजकीय मध्य विद्यालय, कोयला बेलवा।
सल्फास का रैपर बरामद………
प्रखंड स्तरीय अधिकारी के साथ जिला स्तरीय अधिकारी को भी इसकी जानकारी दी गई है। पंचायत के मुखिया की सूचना पर पुलिस भी पहुंची थी। बताया जा रहा है कि विद्यालय खुलने के बाद तेज गंध आने पर जांच पड़ताल शुरू हुई तो सल्फास ज़हर का 10 ग्राम का रैपर मिला।
उसके बाद टंकी के पानी को बहाकर उसे खाली कराया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक के सूचना पर ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया है कि कोयला बेलवा की विद्यालय के प्रधानाध्यापक की सूचना पर पुलिस पहुंची थी।
घटना की जांच की जा रही है। प्रधानाध्यापक ने अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ थाने में आवेदन दिया है-
सत्येंद्र कुमार सिंह , डीएसपी।
यह भी पढ़ें – मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने कुंभ तीर्थ यात्रियों की समुचित व्यवस्था के लिए रीवा प्रशासन की प्रशंसा की।