मोबाइल की रिकॉर्डिंग पति ने सुनीं, तो पत्नी ने चिमटे से की पिटाई, पुलिस से पति ने लगाई मदद की गुहार।
पति ने बताया कि कुछ समय पहले तक पत्नी एक अस्पताल में नौकरी करती थी। पत्नी का फोन अक्सर बिजी रहता था। उसे शक था कि एक सहकर्मी से वह बातें करती है। इसके चलते वहां से छुड़वाकर अपने साथ ही मसाला फैक्ट्री में नौकरी दिलवा दी। इसके बाद भी पत्नी धीमी आवाज में अक्सर फोन पर बात किया करती थी। इसी के चलते हमने पत्नी के फोन में कॉल रिकॉर्डिंग का एक ऐप डाउनलोड कर दिया।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ ) TV 9 भारत समाचार कानपुर ।
उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। बिठूर थाना क्षेत्र में मंगलवार को पति को उसकी पत्नी ने चिमटे से जमकर पिटाई की।
पत्नी का किसी युवक से प्रेम प्रसंग के शक में पति ने पत्नी के मोबाइल फ़ोन में कॉल रिकॉर्डिंग का ऐप डाल दिया था।
फिर उसमें दर्ज रिकॉर्डिंग सुनने की कोशिश की गई। पत्नी ने यह देख लिया और पति की जमकर पिटाई की।
यह भी पढ़ें – भागलपुर में शराब माफिया को 5 साल की सजा, 1 लाख जुर्माना
पति ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। मामला बिठूर थाना क्षेत्र के मंधना चौकी क्षेत्र का है। पति और पत्नी में मसाला फैक्ट्री में काम करते हैं।
पति ने बताया है कि कुछ समय पहले तक पत्नी एक अस्पतालमें नौकरी करती थी। पत्नी का मोबाइल फ़ोन अक्सर बिजी रहता था। उसे शक था कि एक सहकर्मी से बातें करती हैं।
इसके चलते वहां से छुड़वाकर अपने साथ ही मसाला फेक्ट्री में नौकरी दिलवा दी।
इसके बाद भी पत्नी धीमी आवाज़ में अक्सर फ़ोन पर बातें किया करती थी। इसी के चलते हमने पत्नी के मोबाइल फ़ोन में कॉल रिकॉर्डिंग का ऐप डाउनलोड कर दिया।
पति ने बताया है कि सोमवार शाम को पत्नी रोटी सेंक रही थी। मौका देखकर उसका फ़ोन उठा लिया। और धीमी आवाज में रिकॉर्डिंग सुनने लगा।
इस बीच पत्नी आ गई और मोबाइल फ़ोन की रिकॉर्डिंग सुनते देख अपने आपे से बाहर हो गई।
हाथों में लिए चिमटे से उन पर कई वार कर दिए।
बिठूर थाने के कार्यवाहक इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह ने बताया है कि दोनों पक्षों को बुलाया गया था। आपसी सुलह के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें – धूमधाम से मनाया गया समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष का जन्मदिन… देखें Video