विधायक रोमी साहनी ने जरूरतमंदों की मदद के लिए बढ़ाए हाथ, दी 60,000 रुपये की सहायता… देखें Video
बाघ के हमले और दुर्घटनाओं के पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहारा
रिपोर्ट : आयुष पाण्डेय : लखीमपुर खीरी। विधायक रोमी साहनी ने गरीब और जरूरतमंद परिवारों की मदद के लिए इंसानियत की मिसाल पेश की। हाल ही में हुई घटनाओं में घायल और मृतकों के परिजनों से मिलने के लिए वे सबसे पहले ग्राम नगला पहुंचे, जहां उन्होंने शोक संतप्त परिवारों को सांत्वना दी और आर्थिक सहायता प्रदान की।
यह भी पढ़ें : डीएम की अध्यक्षता में मिहींपुरवा तहसील में हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस
दुर्घटना में जान गंवाने वाले निहाल के परिवार को 20,000 रुपये की सहायता
बाघ के हमले से घायल रामरानी को 20,000 रुपये की मदद
ग्राम फुलवरिया में बाघ के हमले से गंभीर रूप से घायल रामरानी, पत्नी रतनलाल के इलाज के लिए विधायक ने 20,000 रुपये की नगद सहायता दी। उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी हर संभव सहायता दी जाएगी ताकि पीड़िता का इलाज ठीक से हो सके।
जोथिल और आशाराम को भी मिला आर्थिक सहयोग
ग्राम फुलवरिया के ही जोथिल, पुत्र सुखदेव को विधायक रोमी साहनी ने 10,000 रुपये की सहायता दी, ताकि वे अपने इलाज का खर्च उठा सकें। इसके बाद वे ग्रामसभा बसंतापुर के मजरा सेमरीपुरवा पहुंचे, जहां बाघ के हमले में घायल आशाराम, पुत्र रामदयाल से मुलाकात की। विधायक ने आशाराम के इलाज के लिए भी 10,000 रुपये की सहायता राशि प्रदान की और भरोसा दिलाया कि आगे भी उनका पूरा सहयोग मिलेगा।
जनता के प्रति सेवा भाव में अग्रणी हैं विधायक रोमी साहनी… देखें Video👇
विधायक रोमी साहनी ने कहा कि वे जनता की सेवा के लिए हमेशा तत्पर हैं। उन्होंने अधिकारियों से भी अनुरोध किया कि इस प्रकार की घटनाओं में पीड़ित परिवारों की हरसंभव मदद की जाए। उनके इस मानवीय कदम की पूरे क्षेत्र में सराहना हो रही है।
यह भी पढ़ें : डीएम की अध्यक्षता में मिहींपुरवा तहसील में हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस