मेरठ में चाइनीज मांझे का कहर जारी, 2 दिन में दो हादसे, एक युवक की गर्दन में लगे 12 टांके, दूसरा व्यक्ति लहूलुहान।

पहली घटना रविवार को तारापुरी निवासी साजिद जो कि अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ बाइक पर शादी में शामिल होने के लिए किठौर जा रहे थे। इस समय शास्त्रीनगर में कुटी चौराहे पर चीनी मांझा उसकी गर्दन में उलझ गया जहां 32 वर्षीय साजिद की गर्दन चीनी मांझे से कट गई।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ ) TV 9 भारत समाचार मेरठ (उत्तर प्रदेश )।

मेरठ में चाइनीज मांझे का कहर जारी, 2 दिन में दो हादसे, एक युवक की गर्दन में लगे 12 टांके…….

दूसरे बाइक सवारी की गर्दन, उंगली, कान हुए लहूलुहान, लगे 16 टांके………..

देश में चाइनीज मांझे का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। जहां उत्तर प्रदेश के मेरठ में बीतें दो दिनों में दो बाइक सवार युवकों को चाइनीज मांझे ने अपना शिकार बनाया है

आपको बता दें कि पहली घटना रविवार को तारापुरी निवासी साजिद जो कि अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ बाइक पर शादी में शामिल होने के लिए किठौर जा रह था।

इस समय शास्त्रीनगर में कुटी चौराहे पर चीनी मांझा उसकी गर्दन में उलझ गया, जहां 32 वर्षीय साजिद की गर्दन चीनी मांझे से कट गई।

यह भी पढ़ें – नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर क्यों मची भगदड़? सीसीटीवी फुटेज से सच आएंगा सामने, शुरू की गई है जांच।

गंभीर अवस्था में उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है और साजिद की गर्दन पर 16 टांके लगे हैं। जिस कारण उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

वहीं दूसरा हादसा, सोमवार को कोतवाली थाना क्षेत्र के गोला कुआं इलाके में एक ओर गंभीर हादसा हुआ है। जहां लिसाड़ी गेट के श्यामनगर कॉलोनी निवासी फहीम पुत्र शहजाद काम से अपने घर लौट रहा था।

मांझे से गर्दन कटने के कारण फहीम बाइक सहित रास्ते में ही गिर गया, जिससे यातायात भी बाधित हो गया। आस-पास के लोगों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए घायल युवक फहीम को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया।

जहां फहीम की गर्दन पर 12 टांके लगाए हैं और पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन कर रही है।

दो दिनों में हुई दो घटनाओं से स्पष्ट है कि चाइनीज मांझे को बेचने और उसका उपयोग करने वाले अभी भी सक्रिय हैं। प्रशासन की चेतावनी और कार्यवाही की अवहेलना कर रहे हैं।

प्रशासन को इसके खिलाफ सख़्त नियम अपनाने होंगे। जिससे मानव प्रजाति के साथ-साथ पशु-पक्षी भी इस खूनी मांझे का शिकार होने से बच सकें।

हम भी आपसे अपील करते हैं कि इस मांझे का इस्तेमाल ना करें और ना ही किसी को करने दें। बाइक पर सावधानी पूर्वक वाहन चलाएं।

यह भी पढ़ें – बहन मायावती ने लखनऊ में बाबा साहब अंबेडकर के नाम से पार्क बनवाया।