मेरठ में बुजुर्ग की धारदार हथियार से हत्या, बहन के घर से लौटते वक्त हमला।
उन्होंने बताया है कि थाना ब्रह्मपुरी के रहने वाले गयासुद्दीन रविवार को लिसाड़ी में अपनी बहन के घर आए थे। बहन के घर से वापस लौटते वक्त एक अज्ञात युवक ने गयासुद्दीन पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें वह घायल हो गए।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ ) TV 9 भारत समाचार मेरठ (उत्तर प्रदेश )।
थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के पिलोखड़ी चौकी राधना वाली गली में धारदार हथियार से बुजुर्ग की हत्या कर दी गई।
हत्या की सूचना पर लिसाड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सूचना के बाद एसपी सिटी और सीईओ कोतवाली सहित अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया है कि लिसाड़ी गेट थाना पुलिस को सूचना मिली की राधना वाली गली में बुजुर्ग की हत्या कर दी गई है।
यह भी पढ़ें – भागलपुर के विकास कार्यों पर जिलाधिकारी की अहम चर्चा, बोले प्रधानमंत्री के आगमन से शहर के विकास को मिली नई गति… देखें Video
उन्होंने कहा कि जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस टीम पहुंची। उन्होंने बताया है कि थाना ब्रह्मपुरी के रहने वाले गयासुद्दीन रविवार को लिसाड़ी गेट में अपनी बहन के घर आए थे। बहन के घर से वापस लौटते वक्त एक अज्ञात युवक ने गयासुद्दीन पर चाकू से हमला कर दिया।
जिसमें वह घायल हो गए, पुलिस ने घायल बुजुर्ग को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने गयासुद्दीन को मृतक घोषित कर दिया।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि किसने हमला किया? क्यों हमला किया गया? उसकी जांच की जा रही है।
सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस की तीन टीमें घटना के खुलासे में लगाई गई हैं।