मेरठ के थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र में आयोजित किए गए शादी समारोह में आएं मेहमानों को थूककर बनाई रोटियां, खिलाने वाला थूकवीर इमरान गिरफ़्तार।
जनपद मेरठ के थाना मुंडाली क्षेत्र के गांव मऊ ख़ास के रहने वाले इमरान को शादी समारोह में तंदूर की रोटी बनाने के लिए बुलाया गया था।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ ) TV 9 भारत समाचार मेरठ (उत्तर प्रदेश )।
मेरठ के थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र में आयोजित किए गए शादी समारोह में आएं मेहमानों को थूककर रोटियां बनाई।
मेहमानों को थूककर रोटियां खिलाने वाला थूकवीर इमरान गिरफ़्तार किया गया है।
जनपद मेरठ के थाना मुंडाली क्षेत्र के गांव मऊ ख़ास के रहने वाले इमरान को शादी समारोह में तंदूर की रोटी बनाने के लिए बुलाया गया था।
अपनी आदत के मुताबिक, थूकवीर इमरान ने दनादन एक के बाद एक 10 रोटियां थूकने के बाद तंदूर में सेंकी, और वह मेहमानों के सामने परोस दी।
मामला उजागर होने के बाद मौके पर पहुंचे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जब जबरदस्त हंगामा किया तो सूचना पर पहुंची पुलिस में थूकवीर इमरान को गिरफ़्तार कर लिया हैं।
यह भी पढ़ें – यह फ्री मार्केट है, सुप्रीम कोर्ट ने इंटरनेट की कीमतों को विनियमित करने की याचिका ख़ारिज की।