मीट की दुकान में चाकू लेकर आया और भाई की कर दी हत्या, बचाने गए दो लोगों पर भी किया हमला।

कुरैशी मोहल्ला निवासी कासिम मियां का पुत्र मीट की दुकान पर बैठा था। तभी उसका चचेरा भाई तबरेज कुरेशी आया और चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। उसके चीखने की आवाज़ सुनकर बचाने आए दो लोगों पर भी चाकू से हमला कर घायल कर दिया है। ज़ख्मी के शरीर और पेट में चाकू लग गए हैं। परिजनों ने इलाज़ के लिए घायल को सिवान ले गए जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ )TV 9 भारत समाचार सिवान (बिहार )।

बिहार के सिवान में सनसनीखेज़ मर्डर का मामला सामने आया है। बड़हरिया थाना क्षेत्र के लकड़ी दरगाह के कुरैशी मोहल्ले की है। जहां मीट की दुकान पर चचेरे भाई ने अपने ही भाई की चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी। भाई की हत्या मांस काटने वाले बड़े चाकू से की गई है। मौका-ए-वारदात से पुलिस एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

सिवान में चाकू से भाई की हत्या की……..

कुरैशी मोहल्ला निवासी कासिम मियां का पुत्र मीट की दुकान पर बैठा था। तभी उसका चचेरा भाई तबरेज कुरैशी वहां आया और चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। उसके चीखने की  आवाज़ सुनकर बचाने आए दो लोगों पर भी चाकू से हमला कर घायल कर दिया है। ज़ख्मी के शरीर और पेट में चाकू लग गए हैं। परिजनों ने इलाज़ के लिए सिवान ले गए जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया है।

हमलावर मौके से हो गए हैं फरार……..

मृतक की पहचान कासिम मियां के पुत्र नौशाद कुरैशी के रूप में हुई है। वही दो अन्य घायल की पहचान कासिम कुरैशी एवं परवेज कुरैशी के रूप में हुई है। घटना की सूचना बड़हरिया थाना अध्यक्ष पुलिस बल के साथ उक्त घटनास्थल पर पहुंचकर शव को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिवान भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें – तड़के 3 बजे से ही वॉर रूम में डटे सीएम योगी, पल पल की लेते रहे अपडेट

पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं हमलावर मौके से फरार हो गया है। सिवान में एक व्यक्ति की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई है। पुलिस ने इस मामले में एक युवक को गिरफ़्तार किया है। पुलिस मौके वारदात पर पहुंचकर परिवार के सदस्यों से पूछताछ कर रही है- अमितेश कुमार, एसपी, सिवान बिहार……..

पुलिस ने एक शख्स को किया गिरफ़्तार ……..

पुलिस ने एक शख्स गिरफ़्तार किया है। सिवान एसपी अमितेश कुमार ने बताया है कि बड़हरिया थाना को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के लकड़ी दरगाह मोहल्ला में आपसी विवाद को लेकर दो भाइयों में मारपीट हुई है। फौरन बड़हरिया थाना अध्यक्ष पुलिस बल के साथ उक्त घटनास्थल पर पहुंचे, जहां आस-पास के लोगों से पूछताछ करने पर मालूम हुआ है कि दो चचेरे भाइयों के बीच किसी निजी मामले को लेकर विवाद हुआ, पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है।

यह भी पढ़ें – हार्दिक पांड्या ने चौथी T-20 मैच में रचा इतिहास, बनें यह कारनामा करने वाले पहले भारतीय टीम इंडिया।