महिला समेत दो लोगों से 4.28 लाख रुपए की ऑनलाइन धोखाधड़ी।
पंजाबी बाग निवासी अजय कुमार ने थाना सदर बाजार में तहरीर देकर बताया कि 21 जनवरी को उनके मोबाइल नंबर पर कस्टमर केयर से फ़ोन आया। कॉल करने वाले व्यक्ति ने बताया है कि उनके क्रेडिट कार्ड पर सीपीपी प्लान लगा हुआ है। जिसे हटाने के लिए ओटीपी नंबर बताने को कहा है। विश्वास करके अजय कुमार ने ओटीपी नंबर दे दिया है। इसके बाद उनके क्रेडिट कार्ड से दो ट्रांजैक्शन की गई है।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ )TV 9 भारत समाचार सहारनपुर (उत्तर प्रदेश )।
जिले में महिला समेत दो लोगों के साथ क्रेडिट कार्ड और पैड रिव्यू के नाम पर 4.28 लाख रुपए की ऑनलाइन धोखाधड़ी हुई है। पुलिस ने दोनों मामलों में केस दर्ज़ कर जांच शुरू कर दी हैं।
पंजाबी बाग निवासी अजय कुमार ने थाना सदर बाजार में तहरीर देकर बताया है कि 21 जनवरी को उनके मोबाइल नंबर पर कस्टमर केयर से फ़ोन आया। कॉल करने वाले व्यक्ति ने बताया कि उनके क्रेडिट कार्ड पर सीपीपी प्लान लगा हुआ है।
जिसे हटाने के लिए ओटीपी नंबर बताने को कहा है। विश्वास करके अजय कुमार ने ओटीपी नंबर दे दिया। इसके बाद उनके क्रेडिट कार्ड से दो ट्रांजैक्शन की गई है। पहले ट्रांजेक्शन में 50 हज़ार रुपए और दूसरी में 50,399 रुपए काट लिए गए हैं। इस प्रकार 100399 रुपए की धोखाधड़ी हुई हैं।
दूसरा मामला थाना जनकपुरी का है। प्रकाश पुरम निवासी सिवया ने तहरीर देकर बताया है कि 22 जनवरी को उन्हें टेलीग्राम पर एक विज्ञापन मिला था। जिसमें पैड रिव्यू कराने के लिए रुपए मांगे गए थे। किसी विज्ञापन को देखकर उन्होंने लिंक भेजा और फिर गूगल रिव्यू के नाम पर उन्हें रुपए भेजने के लिए कहा गया है। ओटीपी ने व्हाट्सएप पर लिंक भेजा और टेलीग्राम के माध्यम से ट्रांजैक्शन कराएं।
उनके साथ 3.28 लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई है। महिला ने साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज़ कराई है। पीड़ितों ने पुलिस से रकम वापस दिलाने की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज़ कर जांच शुरू कर दी हैं।
यह भी पढ़ें – बेटा-बेटी की गवाही पर पिता को 10 साल कैद, प्रताड़ना से तंग पत्नी ने दे दी थी जान, जज ने की अहम टिप्पणी।