महिला को बातों में उलझाकर लाखों के गहने, मोबाइल और सामान लेकर फरार हुए ठग, पुलिस कर रही है छानबीन।

जौनपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के सकर मंडी धन्नोपुर निवासी रेखा साहू ने पुलिस को बताया है कि 4 फरवरी को वाराणसी आई थी। उन्हें कबीर चौरा में अपनी बेटी शालिनी गुप्ता की ससुराल में एक विवाह एक कार्यक्रम में शामिल होना था। महिला कबीर चौरा जाने के लिए आंध्र पुल पर ऑटो ढूंढ रही थी इसी दौरान तो युवक उनसे मिली और पूजा-पाठ के बात करने लगे।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ )TV 9 भारत समाचार वाराणसी (उत्तर प्रदेश )।

महिला को पूजा-पाठ की बातों में उलझाकर ठग सोने की अंगूठी, सोने के चार कड़े, ₹80,000 नगदी, कीमती साड़ियां मोबाइल फ़ोन और दवाइयां लेकर फरार हो गए।

पीड़िता को ठगी का एहसास हुआ तो उसके होश उड़ गए। महिला ने चेतगंज थाने में यह तहरीर देकर पुलिस को घटना से अवगत कराया।

जौनपुर ज़िले के कोतवाली थाना के सकर मंडी धन्नोपुर निवासी रेखा साहू ने पुलिस को बताया है कि 4 फरवरी को वाराणसी आई थी। उन्हें कबीर चौरा में अपनी बेटी शालिनी गुप्ता की ससुराल में एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल बना था।

महिला कबीर चौरा जाने के लिए अंधरापुल पर ऑटो ढूंढ रही थी। इसी दौरान दो युवक उनसे मिले और पूजा-पाठ की बात करने लगे।

दोनों ने उन्हें अपनी बातों में उलझा लिया। उनके हाथ से सोने की दो अंगूठी, सोने का एक कड़ा उतारकर उनके बैग में रखवा दिया। उनके बैग में पहले से ही सोने की तीन अंगूठी, सोने के तीन कड़े, 80 हज़ार रुपए, कीमती साड़ियां, दवाई, मोबाइल फ़ोन, आधार कार्ड और अन्य सामान भी रखा था।

इसके बाद उन्हें इधर-उधर की बातों में उलझा कर दोनों उनका बैग लेकर भाग गए।

यह भी पढ़ें – इंडिया गठबंधन से बाहर होंगी ‘आप’, दिल्ली चुनाव परिणाम के बाद बढ़ी तकरार, कांग्रेस ने साफ़ किया रुख।