महाशिवरात्रि पर काशी में श्रद्धालुओं की उमड़ेगी भीड़, फिर बंद हुए स्कूल, चलेंगी ऑनलाइन क्लास।

बीएसए अरविंद कुमार पाठक ने बताया है कि महाशिवरात्रि और महाकुंभ की भीड़ के चलते आवागमन में असुविधा हो सकती है। इसको देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में कक्षा 1 से 8 तक के परिषदीय, सहायता प्राप्त, निजी एवं मान्यता प्राप्त सीबीएसई एवं आईसीएसई बोर्ड के नगर क्षेत्र के सभी विद्यालय में पठन पाठन का कार्य 25 फरवरी तक ऑनलाइन होंगा।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ ) TV 9 भारत समाचार वाराणसी (उत्तर प्रदेश )।

अब  25 फरवरी तक चलेंगी ऑनलाइन क्लास, 26 फरवरी को महाशिवरात्रि का अवकाश, 27 फरवरी को खुलेंगे विद्यालय………

महाशिवरात्रि पर काशी में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी। वहीं महाकुंभ के श्रद्धालुओं की भीड़ पहले से ही उमड़ रही है।

ऐसे में असुविधा को देखते हुए जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने स्कूलों में 25 फरवरी तक ऑनलाइन क्लास चलाने के निर्देश दिए हैं।

26 फरवरी को महाशिवरात्रि का अवकाश रहेगा।

बीएसए अरविंद कुमार पाठक ने बताया कि महाशिवरात्रि और महाकुंभ की भीड़ के चलते आवागमन में सुविधा हो सकती है।

इसको देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के परिषदीय, सहायता प्राप्त, निजी एवं मान्यता प्राप्त सीबीएसई एवं आईसीएसई बोर्ड के नगर क्षेत्र के सभी विद्यालयों में पठन-पाठन का कार्य 25 फरवरी तक ऑनलाइन होंगा।

उन्होंने बताया है कि 26 फरवरी को महाशिवरात्रि का अवकाश रहेगा। 27 फरवरी से विद्यालय सुचारू रूप से भौतिक रूप में प्रारंभ होंगे। इसमें छात्र-छात्राएं विद्यालय में उपस्थित होंगे।

यह भी पढ़ें – मायावती ने राहुल पर किया पलटवार, कहा – दिल्ली में कांग्रेस ने भाजपा की बी-टीम बनकर लड़ा, अपने गिरेबान में झांके ।