माफिया मुख्तार अंसारी की इलाज के दौरान मौत, तबीयत खराब होने पर जेल से लाया गया था मेडिकल कॉलेज

मुख्तार अंसारी की मौत से उत्तर प्रदेश में अचानक सर गर्मी काफी बढ़ गई है पूरे प्रदेश के तमाम जिलों में सुरक्षा बढ़ाई जा रही है

दिनेश चंद्र मिश्र,विशेष संवाददाता : बांदा। उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की गुरुवार देर रात मौत हो गई। जेल की बैरक में मुख्तार अंसारी की तबीयत खराब होने पर जेल प्रशासन रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज ले आया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही थी।

यह भी पढ़ें :लोकसभा चुनाव के बीच मोदी सरकार ने खोला खजाना, मनरेगा की मजदूरी में बम्पर बढ़ोतरी

सूचना मिली कि मुख्तार को आईसीयू से सीसीयू में भर्ती करना पड़ा। यहां मुख्तार के इलाज में 9 डॉक्टरों की टीम लगाई गई। हालांकि, मुख्तार की जान नहीं बच सकी। इससे पहले मंगलवार को उसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने कब्ज की समस्या बताई थी और इलाज के बाद उसी दिन कारागार भेज दिया था। बुधवार को जेल में उसके स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया था, जिसमें सब सामान्य मिला था।

सुनवाई के दौरान लगाया था आरोप

60 वर्ष के हो चुके मुख्तार ने सुनवाई के दौरान अदालत में आरोप लगाया था कि जेल में उसकी हत्या का प्रयास किया जा रहा है। उसे खाने में धीमा जहर दिया जा रहा है, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ रही है। मामले में एमपी एमएलए कोर्ट ने जेल प्रशासन से रिपोर्ट भी मांगी थी।

पूरे प्रदेश के तमाम जिलों में सुरक्षा बढ़ाई गयी 

रोजे के इस दौर में मुख्तार अंसारी की मौत से उत्तर प्रदेश में अचानक सर गर्मी काफी बढ़ गई है पूरे प्रदेश के तमाम जिलों में सुरक्षा बढ़ाई जा रही है बांदा में स्थिति काफी गंभीर हो सकती है इसको लेते हुए प्रशासन काफी सतर्क है उत्तर प्रदेश में मऊ और गाजीपुर में खास तौर पर पुलिस अलर्ट सतर्क कर दिया गया है जीपी लगातार हालात पर निगाह रखे हैं।

यह भी पढ़ें :लोकसभा चुनाव के बीच मोदी सरकार ने खोला खजाना, मनरेगा की मजदूरी में बम्पर बढ़ोतरी